प्रेमी के साथ मिलकर किया पति का मर्डर फिर जला दिया शव, आरोपी पत्नी सहित चार गिरफ्तार
BREAKING

प्रेमी के साथ मिलकर किया पति का मर्डर फिर जला दिया शव, आरोपी पत्नी सहित चार गिरफ्तार

Wife Muedered Husband

Wife Muedered Husband

Wife Muedered Husband: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक शातिर पत्नी ने पहले अपने पति को गला घोंट कर मार डाला. इसके बाद उसकी हत्या को आत्महत्या में बदलने के लिए अपने प्रेमी का सहारा लिया. दोनों ने मिलकर उसके पति को फांसी के फंदे पर टांग दिया. प्रेमी और उसके पति ने मिलकर रात में ही उसकी डेडबॉडी को ठिकाने लगाने की योजना बनाई और पत्नी ने अपने पिता और भाई को मौके पर बुलाया. महिला ने सभी के साथ मिलकर अपने ही पति का रात में ही अंतिम संस्कार कर दिया.

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला बाराबंकी के टिकैतनगर इलाके का है. इस पूरी घटना का खुलासा तब हुआ जब मृतक की मां ने पुलिस को इस इस षडयंत्र के बारे में बताया. स्व. जोगाराम लोधे की पत्नी रमपता इलाके के नबीपुर मजरे खेतासराय थाना की रहवासी हैं. वह मंगलवार को टिकैतनगर थाना में पहुंची थी. यहां पर उनहोंने बताया कि 25 जुलाई को उनकी बहु ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उनके बेटे की हत्या की है.

पिता और भाई के साथ की हत्या

महिला ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे संजीत की बहू निशा ने अपने प्रेमी, पिता और भाई के साथ मिलकर हत्या कर दी है. इसके बाद उन्होंने हत्या के सबूत भी मिटाए और रात में ही उसे जला कर खाक कर दिया. वृद्धी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया. पुलिस ने जब जांच शुरू की तो एक के बाद एक कड़ी जुड़ती चली गईं. पुलिस ने महज एक दिन के अंदर ही पूरी पड़ताल को अंजाम दिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

नशीले पदार्थ देकर घोंटा गला

निशा के पिता रामकेदार लोधी, भाई शिवराम लोधी और निशा के प्रेमी गिरजोधन को गिरफ्तार कर लिया है. यह पुलिस को चकमा देकर भागने के फिराक में थे. पुलिस ने आरोपियों से मृतक की जली हुई राख, मोबाइल और दुपट्टा जिससे उसे लटकाया गया था बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को हद से ज्यादा नशीले पदार्थ दिए थे जिसके बाद उसकी गला घोंट कर प्रेमी के साथ हत्या कर दी.

यह पढ़ें:

शर्मानक! बरेली में गाय और उसकी बछिया से दुष्कर्म, इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल

सांप्रदायिक नफरत फैलाने का आरोपी जेल से छूटा, मुस्लिम व्यापारियों के बहिष्कार के लिए लगाए थे पोस्टर

मुस्लिम पक्ष ने की ज्ञानवापी सर्वे पर मीडिया कवरेज पर रोक लगाने की मांग, जानें- पूरी डिटेल