आगरा में डबल मर्डर: बीवी और बेटी की हत्या कर फरार हुआ पति, कमरे में खून से लथपथ मिला शव
BREAKING
ईरान पर इजरायल का बड़ा साइबर अटैक; टीवी पर महिलाओं के वीडियो चलाए गए, जंग के बीच इजरायली टीम ने सैटेलाइट सिग्नल को किया हैक IAS श्रीनिवास अब हरियाणा के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी; पंकज अग्रवाल की जगह लेंगे, अभी ऊर्जा विभाग के सचिव, देखिए ऑर्डर प्रेमी के साथ पत्नी को पकड़ा, पति ने काट दी नाक; मिलने जाते समय चुपके से पीछे-पीछे पहुंचा, हमले में महिला गंभीर रूप से घायल ट्रंप का बयान- मैं पाकिस्तान से प्यार करता; सेना चीफ मुनीर से मिल सम्मानित महसूस कर रहा, PM मोदी और भारत के बारे में ये कहा क्यों 15 दिनों के लिए बीमार हो जाते हैं भगवान जगन्नाथ; किसकी पीड़ा ले रखी है अपने ऊपर, रहस्य जानकर आपका दिल भर आएगा

आगरा में डबल मर्डर: बीवी और बेटी की हत्या कर फरार हुआ पति, कमरे में खून से लथपथ मिला शव

Double Murder in Agra

Double Murder in Agra

आगरा: Double Murder in Agra: जिले के इरादतनगर क्षेत्र स्थित गांव वृथला में मां-बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी गई. आरोप पति पर लगा है. महिला के चेहरे को ईंट से कूंचा गया है. आशंका है कि गला दबाकर हत्या करने के बाद चेहरे पर वार किया गया. वहीं बेटी के गले पर भी निशान मिले हैं. उसके मुंह से झाग भी निकल रहा था. पुलिस के मुताबिक आरोपी पति फरार है. वह ज्वैलर है. उसकी तलाश की जा रही है. हत्या के पीछे की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है. आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही वारदात का खुलासा हो पाएगा.

डीसीपी ईस्ट अली अब्बास ने बताया कि इरादतनगर थाना क्षेत्र के गांव वृथला निवासी कृष्णकांत की गांव में ही ज्वैलरी की दुकान है. उसकी शादी 16 साल पहले शाहगंज थाना क्षेत्र के पृथ्वीनाथ फाटक निवासी कृष्णा (40) के साथ हुई थी. दोनों के तीन बच्चे हैं. जिसमें दो बेटे और 12 वर्षीय बेटी लाडो थी. कृष्णकांत के दोनों बेटे बुआ के घर गए हैं. इसलिए, घर पर कृष्णकांत, कृष्णा और बेटी लाडो ही मौजूद थीं.

डीसीपी ईस्ट अली अब्बास ने बताया कि कृष्णकांत की दुकान पर कार्य करने वाला कर्मचारी जब मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे दुकान पर पहुंचा तो वह बंद मिली. कर्मचारी जब घर पहुंचा तो उसे दरवाजा खुला मिला. आवाज देने पर भी कोई जवाब नहीं मिला तो अंदर घुसा. जब कमरे में पहुंचा तो मां-बेटी की खून से लथपथ लाश मिलीं. जिस पर उसने पुलिस को सूचना दी.

एसीपी शमशाबाद गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस जब सूचना पर घर पहुंची तो एक कमरे में कृष्णा और लाडो का शव मिला. मां और बेटी के गले पर निशान मिले. आशंका है कि पहले गला दबाकर दोनों की हत्या की गई. इसके बाद कृष्णा के चेहरे को ईंट से कूंचा गया. इसके साथ ही बच्ची लाडो के मुंह से झाग भी निकल रहा था. जिससे आशंका विषाक्त पदार्थ खिलाने की भी है. ज्वैलर कृष्णकांत फरार है. उसकी तलाश की जा रही है. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि अक्सर करके कृष्णकांत और कृष्णा के बीच झगड़ा होता था. सुबह करीब 5 बजे कृष्णकांत को घर से बाइक से कहीं जाते देखा गया था. इसके बाद से उसका पता नहीं है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी पति घर से जरूरी कागजात ले गया है.