सीईटी के उम्मीदवारों की परीक्षा केंद्रों में आंखे स्कैन करके होगी पहचान एचएसएससी ने जारी की गाइडलाइन

सीईटी के उम्मीदवारों की परीक्षा केंद्रों में आंखे स्कैन करके होगी पहचान एचएसएससी ने जारी की गाइडलाइन

Haryana CET 2022

Haryana CET 2022

नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग, चार विकल्पों से एक जरूर करें हल

चंडीगढ़। Haryana CET 2022: हरियाणा में पांच नवंबर से होने जा रही सीईटी परीक्षा को लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने गाइडलाइन जारी कर दी है। जिसके तहत परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्रों में आने वाले अभ्यार्थियों की शिनाख्त उनकी आंखों की पुतलियों से की जाएगी। इसके लिए सभी केंद्रों में आंखें स्कैन की जांएगी। आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने मंगलवार को जारी एक जानकारी में बताया कि एनटीए द्वारा पांच व छह नवंबर को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 

यह पढ़ें: ‘मुख्यमंत्री कहग्यो आदमपुर की होवैगी सत्ता में भागीदारी’

उन्होंने बताया कि अक्सर इस तरह की परीक्षाओं में कई शरारती तत्व अपने स्थान पर दूसरों को परीक्षा देने के लिए भेज देते हैं। जिसके चलते यह फैसला लिया गया है कि परीक्षा केंद्र में आने वाले सभी अभ्यार्थियों की आंखें स्कैन की जाएंगी। ऐसे में अगर कोई फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

खदरी ने पांचवें विकल्प के बारे में चल रही आशंकाओं के बारे में स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि प्रत्येक उम्मीदवार को प्रश्न पत्र में दिए गए पांच विकल्पों में से एक को हल करना अनिवार्य होगा। 
अगर कोई उम्मीदवार पहले चार विकल्पों को हल नहीं करता है तो उसको पांचवां विकल्प हल करना होगा। जिससे यह माना जाएगा कि उम्मीदवार ने उपरोक्त में से कोई हल नहीं किया है। आयोग के अध्यक्ष ने परीक्षा में बैठने वाले अभ्यार्थियों से अपील की कि वह प्रश्न पत्र हल करते समय प्रथम चार विकल्पों में से कोई न कोई अवश्य हल करें, क्योंकि कई बार अनुमान से ही सही प्रश्न हल हो जाता है।

यह पढ़ें: धोखा व अपमान करने वालों से बदला लेना जानती है आदमपुर की जनता

खदरी ने सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि इस परीक्षा में किसी तरह की नेगेटिव मार्किंग नहीं है। ऐसे में कोई न कोई प्रश्न हल करने से उम्मीदवार का कोई नुकसान नहीं होगा। उपरोक्त चार विकल्पों में से कोई न कोई हल नहीं करने की स्थिति में ही विद्यार्थी पांचवें विकल्प पर जाएं। ऐसा नहीं करने पर उम्मीदवार के अंकों में से प्रत्येक प्रश्न के हिसाब से 0.95 अंक काट लिए जाएंगे।