How To Remove Cockroch In Sink : अगर आपके भी घर से निकल रहे है कॉकरोच तो अपनाये ये तरीका फिर नहीं आएंगे घर में कॉकरोच 
BREAKING
'हिंदू लड़कियां नंगे होकर पैसा कमाएंगी...' अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद के बाद अब साध्वी ऋतंभरा के वीडियो पर विवाद, यहां पूरा बयान सुनिए उपराष्ट्रपति के चुनाव की घोषणा; इलेक्शन कमीशन ने जारी किया पूरा शेड्यूल, इस तारीख को वोटिंग, देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन? CM नीतीश कुमार का एक और बड़ा ऐलान; बिहार में शिक्षा विभाग के इन कर्मियों का मानदेय दोगुना किया, चुनाव से पहले फैसला सस्ता हुआ LPG सिलेंडर; आज 1 अगस्त से घट गई इतनी कीमत, जानिए इस राहत के बाद अब जेब से कितने रुपये खर्च करने होंगे ट्रंप ने बदला अपना फैसला; भारत पर 25% टैरिफ 7 दिन टाला, आज 1 अगस्त से लागू होना था, पाकिस्तान पर 19% टैरिफ लगाया

अगर आपके भी घर से निकल रहे है कॉकरोच तो अपनाये ये तरीका फिर नहीं आएंगे घर में कॉकरोच 

How To Remove Cockroch In Sink

अगर आपके भी घर से निकल रहे है कॉकरोच तो अपनाये ये तरीका फिर नहीं आएंगे घर में कॉकरोच 

How To Remove Cockroch In Sink: अकसर हमारे घरो से कई कीड़े-मकोड़े  निकलते रहते है जैसे की कॉकरोच,छिपकली आदि। अब घर के किचन में ज्यादातर कॉकरोच निकलते है क्योंकि जब किचन में खाने-पीने का सामान रहता है। कई बार तो कॉकरोच किचन में रखे सामान को दूषित कर देते हैं। उसी जगह पर कॉकरोच आएंगे और इसका कारण कई बार रसोई में पैदा हुई गंदगी से भी है, जैसे- बर्तन धोते वक्त सिंक में कूड़ा या फिर खाना फस जाना आदि। सिंक जाम होने की वजह से यह पानी से भर जाता है, जिससे बर्तन साफ करने में न सिर्फ परेशानी होती है बल्कि कई दिनों तक पानी ऐसे ही रहने से बदबू और कीड़े-मकोड़े भी पैदा हो जाते हैं। सिंक की नियमित सफाई करने के बावजूद नाली से कॉकरोच निकलते ही रहते हैं। अगर आप भी सिंक की नाली से निकलने वाले कॉकरोच से परेशान हैं, तो इस तरह के टिप्स से इन कॉकरोच को दूर किया जा सकता है। 

1.डिटर्जेंट और गुनगुना पानी के इस्तेमाल से दूर होती है गंदगी 


सामग्री
1 कप- डिटर्जेंट
6 चम्मच- सफेद सिरका
1 बोतल- हल्का गुनगुना पानी
1- ब्रश  


बनाने का तरीका


इसका इस्तेमाल करने से पहले एक बोतल में डिटर्जेंट डाल दें। फिर इसमें हल्का गर्म पानी डालकर बोतल बंद कर दें और इसे अच्छी तरह से मिला लें। इसके बाद बोतल में सफेद सिरका डाल दें और इसे सिंक की नाली में डालें। आप इसका इस्तेमाल लगभग दिन में दो बार करें। ऐसा करने से कॉकरोच सारे मर जाएंगे। 

2.ग्लिसरीन और कोल्ड ड्रिंक्स का देसी नुस्खा  


सामग्री

1 कप- सफेद सिरका
1 कप- ग्लिसरीन
1 बोतल- कोल्ड ड्रिंक्स
3- नींबू (रस निकला हुआ)
2 चम्मच- जैतून का तेल  


बनाने का तरीका
सिंक में इसे डालने से पहले सबसे पहले आप बोतल लें। फिर इसमें सिरका डाल दें और अच्छी तरह से मिला लें। फिर इसमें अन्य सामान जैसे नींबू का रस, ग्लिसरीन और तेल डालें और स्प्रे बोतल में डाल दें। अब मिश्रण को सिंक की नाली में डालें और कुछ दिन यह नुस्खा अपनाएं।  

बेकिंग सोडा और नीम आएगा काम 


सामग्री
1
कप- बेकिंग
1 कप- पानी
1/2 कप- नमक
100 ग्राम- नीम का तेल


बनाने का तरीका
इसे सिंक में डालने के लिए एक खाली बोतल लें और इसमें बेकिंग सोडा और अन्य सामान डाल दें। फिर इसे अच्छी तरह से मिला लें और किसी बोतल में अच्छी तरह से स्टोर कर लें। इससे सिंक की नाली, सीट पर डालें और 10 मिनट तक के लिए छोड़ दें। इससे जाम किचन सिंक खुल जायेगा।