How To Manage Your Frizzy Hair With These 5 Minutes Hair Style

5 Minutes Frizzy Hair Style : उलझें बालों का भी इस तरह बना सकते है Cool Hair Style, देखें कैसे लुक बदलें

5 Minutes Frizzy Hair Style

How To Manage Your Frizzy Hair With These 5 Minutes Hair Style

5 Minutes Frizzy Hair Style : किसी पार्टी या शादी के फंक्शन पर जाना हो तो लड़कियों को बालों के हेयर स्टाइल की टेंशन हो जाती है और अगर किसी लड़की के बल Curly या Frizzy हो तो उसके लिए और ज्यादा मुश्किल आ जाती है कि कैसे बालों मैनेज करें। किसी भी तरह के लुक को आकर्षक बनाने के लिए हम अपने बालों को कई तरह से स्टाइल करना पसंद करते हैं। अक्सर देखा जाता है कि बाल धोने के बाद बहुत जल्द ही फ्रीजी हो जाते हैं, और ये ज्यादातर घुंघराले बालों वाली लड़कियों को इसका परिणाम झेलना पड़ता है। पर वक़्त न भी हो और अगर किसी पार्टी पर जाना ही है तो आज हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसे हेयर स्टाइल जो खास फ्रीजी बालों पर सूट करेंगे और वह भी केवल 5 मिनट में आसानी से आप इन हेयर स्टाइल को बना भी पाएंगे। साथ ही बताएंगे हेयर स्टाइल से जुड़े कुछ स्टाइलिंग टिप्स।

Face Steaming : भाप लेने से चेहरे पर क्या हो सकते फायदे है? जानते है इसके बारे में

पोनीटेल हेयर स्टाइल
फ्रीजी बालों के लिए आप पोनीटेल हेयर स्टाइल बना सकती हैं। वहीं फ्रंट के लिए आप फ्लिक्स को छोड़ सकती हैं ताकि आपका लुक आकर्षक नजर आए। वहीं पोनीटेल को बांधने के लिए आप स्क्रंची का इस्तेमाल कर सकती हैं ताकि आपके बाल टूटे नहीं और हेयर स्टाइल देर तक टिका रहे।

Take Inspiration From Bollywood Divas For Some Trendy Ponytail Hairstyle In  Hindi | take inspiration from bollywood divas for some trendy ponytail  hairstyle | HerZindagi

Addicted To Watching Instagram Reels: बच्चों से लेकर बड़े तक हो रहे है आदि रील्स Video के पीछे, तो अब हो जाएं सावधान! वरना इस गंभीर बीमारी का हो सकते हैं शिकार

सिंपल ब्रेड हेयर स्टाइल
इस तरह का हेयर स्टाइल आप रोजाना के लिए बना सकती हैं और चाहे तो ब्रेड बनाकर उसकी मदद से जुड़ा भी बना सकती हैं। वहीं फ्रंट के लिए आप स्लीक स्टाइलिंग ही करें ताकि आपका लुक एलिगेंट और क्लासी नजर आए।

simple braid for frizzy hair

मेसी फिश टेल 
वहीं बालों में वॉल्यूम डालने के लिए इस तरह से फ्रंट में मेसी स्टाइलिंग कर सकती हैं। साथ ही बचे बालों की खजूरी यानी फिश टेल ब्रेड बना सकती हैं। इसे आकर्षक लुक देने के लिए आप बारीक स्टोन वाली एक्सेसरीज का इस्तेमाल कर सकती हैं। बालों में वॉल्यूम डालने के लिए आप बैक कोंब भी कर सकती हैं।

5 आसान स्टेप में बनाएं मेसी फिशटेल ब्रेड | Be Beautiful India

मेसी बन भी कर सकते है 
इस तरह का हेयर स्टाइल देखने में बेहद आकर्षक नजर आता है। वहीं इसे बनाने के लिए आप पहले मेसी पोनी टेल बनाये और फिर उसे यू-पिंस की मदद से आकर्षक लुक दें। इस तरह का हेयर स्टाइल आप किसी भी तरह के ट्रेडिशनल या वेस्टर्न लुक के साथ बना सकती हैं।

ये शानदार मेसी बन हेयर स्टाइल देंगे आपके बालों को स्टाइलिश लुक | Be  Beautiful India