Housing Board prepares for maintenance of small flats

Chandigarh Housing Board: चंडीगढ़ के स्मॉल फ्लैट्स में हाउसिंग बोर्ड करने जा रहा ये काम, देखें क्या है तैयारी

Small-Flats

Housing Board prepares for maintenance of small flats

मेंटेनेंस बगैर छोड़ दिए सीएचबी ने गरीबों के आशियाने

फिलहाल बजट न होने का बहाना बनाकर टरकाये जा रहे आवंटी

Housing Board prepares for maintenance of small flats- चंडीगढ़ (साजन शर्मा)। (Chandigarh Housing Board) चंडीगढ़ हाऊसिंग बोर्ड ने (rehabilitation scheme) पुनर्वास स्कीम के तहत शहर भर में स्थित अपने फ्लैटों में बीते आठ साल से न तो अंदरुनी और न ही (Maintanance) बाहरी मेंटेनेंस करा रहा है। इसकी वजह से गरीब आवंटी परेशान हो चुके हैं। उन्हें आशियाना तो मिला लेकिन इसकी (Maintanance) मेंटेनेंस नहीं। (CHB) सीएचबी के  (Officers) अधिकारियों को इस बाबत कई पत्र लिख चुके हैं लेकिन बजट न होने का बहाना बना कर उन्हें टरकाया जा रहा है। गरीब आवंटियों की आवाज को दबाया जा रहा है।

वर्ष 2013 में (UPA Government) यूपीए की सरकार के दौरान (Dhanas Flats) धनास में 8,448 फ्लैट बनाकर (Prime Minister Manmohan Singh) तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बेघर हुए लोगों को पुनर्वास स्कीम के तहत चाबी सौंपी थी। इस स्कीम से पहले (Mauli Jagran, Indira Colony, Manimajra and Palsaura) मौली जागरां, इंदिरा कालोनी, मनीमाजरा व पलसौरा में भी चार स्टोरी के फ्लैट व सिंगल स्टोरी (Small House Slum Rehabilitation Scheme) स्मॉल हाऊस स्लम रीहेबीटीलेशन स्कीम के तहत आवंटित किये गए थे। (CHB) सीएचबी ने इन मकानों की अवैध बिक्री पर रोक लगाने के लिए एक बेहतरीन प्रावधान किया था। एक मीटिंग के दौरान प्रस्ताव पास किया गया कि 20 साल तक 800 रुपये मंथली रैंट अलॉटी को देना होगा।

प्रति पांच वर्ष बाद इसमें 20 प्रतिशत बढ़ोतरी का भी प्रस्ताव था। (Chandigarh housing Board) चंडीगढ़ हाऊसिंग बोर्ड ने अपनी शर्त तो थोप दी लेकिन यह प्रावधान नहीं डाला कि इन फ्लैटों व मकानों की मेंटेनेंस कराना उसके जिम्मे रहेगा। आठ साल से ज्यादा का वक्त इन फ्लैटों की अलॉटमेंट को गुजर चुका लेकिन लोग खुद ही इन फ्लैटों व मकानों की मेंटेनेंस करा रहे हैं। अंदर व्हाइट वॉश (सफेदी) का काम भी आवंटी या तो खुद ही करवा रहे हैं या फिर कई आवंटी इस डर से नहीं करा रहे क्योंकि उनके पास इन फ्लैटों की मलकियत नहीं है। (Chandigarh housing Board) चंडीगढ़ हाऊसिंग बोर्ड फ्लैटों की बाहर से न तो सफेदी करने देता है और न ही टूटफूट पर कोई मेंटेनेंस कराने देता है। कई फ्लैट तो ऐसी जर्जर हालत में हो चुके हैं कि इनकी ओर देखने का भी मन नहीं करता।

(Chandigarh housing Board) चंडीगढ़ हाऊसिंग बोर्ड ने धनास सहित अन्य जगहों पर बिजली, पानी व अन्य मेंटेनेंस का ऑफिस तो बना रखा है। बिजली-पानी का मसला तो दूसरे विभाग देखते हैं लेकिन सीएचबी की ओर से अन्य कोई काम नहीं किया गया और न कराया गया। शहर भर में करीब 15 हजार अलॉटी हैं जो सीएचबी के इस कदम से परेशान हो रहे हैं। मेंटेनेंस इश्यू को लेकर सीएचबी पूरी तरह से चुप्पी साध गया है।

(Chandigarh housing Board) एडवाइजर को भेजी शिकायत

सीएचबी के चेयरमैन धर्मपाल को इसको लेकर शिकायत भी की गई है और मांग की गई है कि गरीबों का कम से कम इतना तो ध्यान रखा जाए। इन फ्लैटों में भी इंसान बसते हैं। कम से कम साल में एक बार तो सफेदी या यहां हुई टूटफूट ठीक करा दी जाए। शिकायत करने वाले अखिल बंसल के मुताबिक (ownership) ओनरशिप देने से पहले मेंटेनेंस का काम (CHB) सीएचबी को देखना चाहिए क्योंकि (Flats) फलैट व मकान तो उन्हीं के हैं। आवंटियों को तो 20 साल तक केवल किराया देना है। आंतरिक मेंटेनेंस में मांग की गई है कि सफेदी के अलावा फ्लैटों की पेंटिंग, बिजली की खराब हो चुकी वायरिंग व स्विचों को बदलना, खराब वॉटर फिटिंग व ओवरहैड टैंकों को बदलना, दरवाजों व खिड़कियों की रिपेयर इत्यादि शामिल है। बाहरी मेंटेनेंस में भी सफेदी व पेंट, सीढिय़ों की रिपेयर व रैलिंग लगाना, कॉमन एरिया में टूटे फर्श ठीक कराना, मीटर बॉक्स रिपेयर, एंट्रेंस फ्लोरिंग व रैंप ठीक करना शामिल है। फ्लैटों के आवंटियों ने सीढिय़ों के नीचे व कॉमन एरिया पर अतिक्रमण कर लिया है। चंडीगढ़ हाऊसिंग बोर्ड इस पर भी कोई एक्शन नहीं ले रहा।

(Chandigarh housing Board) अप्रूवल मिलते ही शुरू करेंगे मेंटेनेंस

(Advisor Dharampal) एडवाइजर धर्मपाल के आफिस की ओर से इस पर जवाब दिया गया है कि (Small Flats scheme) धनास के स्मॉल फ्लैटों के मेंटेनेंस के मसले को लीज पर अलॉट किया गया है। (CHB Joint Secretary, Administrative to Housing) सीएचबी के ज्वाइंट सेक्रेटरी, (Administrative approval for housing) हाऊसिंग को एडमिनिस्ट्रेटिव अप्रूवल व खर्चा सेंक्शन करने व फंड रिलीज करने व जल्द काम करने के लिए 31 अगस्त 2022 को कह दिया गया है। अप्रूवल होते ही इस पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें: