रेत खनन मामले में जेल में बंद सीएम चरणजीत चन्नी के भांजे हनी को सीने में दर्द, गुरु नानक देव अस्पताल में दाखिल

Hanni

अमृतसर। Jailed CM Charanjit Channi's nephew Honey has chest pain,: रेत खनन मामले में कपूरथला जेल में बंद मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भांजे भूपेंद्र सिंह उर्फ हनी को अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। हनी को कार्डियक यूनिट में रखा गया है। यहां डीएम कार्डियोलॉजिस्ट डा. परमिंदर सिंह उनकी जांच कर रहे हैं। बता दें कि हनी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गत तीन फरवरी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की थी।

इसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया था। ईडी ने दो बार में 11 दिन तक रिमांड हासिल कर हनी और उसके दोस्त से मिले 10 करोड़ रुपये कैश को लेकर पूछताछ की थी। इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था। हनी ने कहा कि उन्हें दिल में दर्द है। इसके बाद डाक्टरों ने पहले उन्हे इमरजेंसी वार्ड में रखा। यहां प्राथमिक जांच के बाद उन्हें कार्डिक विभाग में ले जाया गया, जहां डाक्टरों द्वारा हनी की जांच की जा रही है।

भूपेंद्र सिंह हनी की गिरफ्तारी पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को होने वाले मतदान से ठीक पहले हुई थी। इसके बाद जहां कांग्रेस ने इसे राजनीतिक दबाव बनाने वाली कार्रवाई बताया था तो दूसरी तरफ विरोधियों ने सीएम चन्नी को निशाने पर लिया था। उनका दावा था कि हनी और उसके दोस्त के पास से बरामद दस करोड़ रुपये सीएम चन्नी के हैं। 

बता दें कि प्रवर्तन निदेशायल ने 12 जनवरी को भूपेंद्र सिंह हनी के मोहाली स्थित घर पर छापामारी की थी। तब उसके पास से करीब 8 करोड़ रुपये बरामद हुए थे। इसके बाद उसके दोस्त संदीप के पास से लगभग 2 करोड़ मिले थे। इन रुपयों के स्रोत का पता लगाने के लिए ही ईडी ने तीन फरवरी की रात हनी को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ शुरू की थी। सूत्रों के अनुसार हनी ने पूछताछ में यह माना था कि उसने खनन अधिकारियों के स्थानातंरण करवाने के एवज में रुपयों की वसूली की थी। हालांकि उसने इसे सीएम चन्नी के साथ जोडऩे से इन्कार कर दिया था।