Himuda will make 938 plots, 1455 flats and 23 cottage in Himachal

हिमुडा बनाएगा हिमाचल में 938 प्लॉट, 1455 फ्लैट और 23 कॉटेज

Himuda will make plots, flats and cottage in Himachal

Himuda will make plots flats and cottage in Himachal

HIMUDA:हिमाचल प्रदेश आवास एवं शहरी विकास प्राधिकरण (हिमुडा) वर्ष 2022-23 में 938 प्लॉट, 1455 फ्लैट और 23 कॉटेज का निर्माण करेगा। यह नई आवासीय काॅलोनियां और काॅटेज धर्मशाला, जिला सिरमौर के सोहाला, जिला ऊना के छेत्रां में बनाई जाएगी। डिमांड ऑफ सर्वे के तहत आवेदकों को प्लॉट और फ्लैट लेने के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। प्रदेश सरकार ने जाठिया देवी में भी टाउनशिप बनाने का फैसला लिया है। इसको लेकर भी हिमुडा ने टाउनशिप स्थापित करने के लिए 1373.44 करोड़ की डीपीआर केंद्र सरकार को मंजूरी के लिए भेजी गई है।

प्राधिकरण की ओर से सनौली, शील, (सोलन), धर्मपुर (सोलन), परवाणू, नालागढ़, देहरा, ढौंडी (मंडी) और रजवाड़ी में बी आवासीय कॉलोनियों का निर्माण किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पूर्व धूमल सरकार के कार्यकाल के दौरान लोगों से डिमांड ऑफ सर्वे के तहत पांच-पांच हजार रुपये सिक्योरिटी के साथ आवेदन मांगे गए थे।

उस दौरान इस स्कीम के तहत हजारों लोगों ने आवेदन किया था। कई लोगों को समय पर प्लॉट और फ्लैट न मिलने पर उन्होंने अपनी सिक्योरिटी वापस ली थी, लेकिन कई लोगों को प्लॉट और फ्लैट भी दिए गए। हजारों लोग को अभी भी हिमुडा से प्लॉट और फ्लैट की आस है। ऐसे में इन लोगों को कालोनियों में बनने वाले प्लॉट और फ्लैट में प्राथमिकता दी जाएगी।

प्रदेश आवास एवं शहरी विकास प्राधिकरण (हिमुडा) चीफ इंजीनियर अंजोरी कपूर ने बताया कि जाठियादेवी में टाउनशिप बनाने की डीपीआर केंद्र को मंजूरी के लिए भेज दी है। इसके अलावा वर्ष 2022-23 में कई जगहों पर प्लॉट और फ्लैट बनाए जाने हैं। इसको लेकर भूमि का चयन किया गया है। डिमांड ऑफ सर्वे के तहत आवेदकों को 25 फीसदी कोटा आरक्षित रखा गया है।