ऊना जिला में साइलेंट कटर से हो रहा अवैध कटान, वन विभाग को भनक तक नहीं ?– लोगों में रोष

Illegal felling is taking place in Una

Illegal felling is taking place in Una

पर्यावरण पर मंडरा रहा है खतरा 
हिमाचल प्रदेश सरकार को भी गंभीर एक्शन लेना चाहिए 

ऊना रोहित शर्मा 
Illegal felling is taking place in Una:
ऊना जिले में इन दिनों जंगलों में पेड़ों का अवैध कटान एक नए तरीके से किया जा रहा है। वन माफिया तस्कर अब “साइलेंट कटर” नामक आधुनिक मशीन का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे लकड़ी काटने की कोई आवाज़ तक नहीं होती। इस वजह से न तो वन रक्षक (गार्ड) को पता चलता है और न ही रेंज अधिकारी को कोई भनक लगती है। जिससे पेड़ों की ताबड़तोड़ कटाई बिना किसी रोक टोक के जारी है।

सूत्रों के अनुसार, रात के समय यह गिरोह जंगलों में घुसकर साइलेंट कटर की मदद से बड़े-बड़े पेड़ काट रहे हैं। मशीन की यह तकनीक इतनी खामोश है कि दूर-दूर तक किसी को आभास तक नहीं होता। धीरे-धीरे जंगलों का हरा सोना गायब हो रहा है, लेकिन विभाग को जानकारी तक नहीं मिल रही। नतीजतन हरियाली तेजी से खत्म हो रही है और पर्यावरण पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है ।

स्थानीय ग्रामीणों और पर्यावरण प्रेमियों का कहना है कि यदि समय रहते इस पर रोक नहीं लगाई गई तो आने वाले वर्षों में ऑक्सीजन की गंभीर कमी और पर्यावरण असंतुलन जैसी भारी समस्या खड़ी हो जाएगी। उनका आरोप है कि विभाग की  लापरवाही और प्रभावशाली लोगों की मिलीभगत से यह अवैध कटान खुलेआम जारी है।

स्थानीय लोग की यह भी मांग है कि जो भी व्यक्ति साइलेंट कटर का इस्तेमाल कर रहा है, उसके खिलाफ कड़ी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए और मशीनों को तुरंत जब्त किया जाए। इस विषय को लेकर  प्रदेश सरकार को भी गंभीर एक्शन लेना चाहिए

वन हमारी सांस है और जो लोग इन्हें काट रहे हैं वह हमारी जिंदगी काट रहे हैं ।
पर्यावरण विशेषज्ञों का कहना है कि जंगल प्रदेश की सांस हैं, और यदि यही खत्म होने लगे तो इसका असर सीधे जलवायु, वर्षा और तापमान पर पड़ेगा।

अब सवाल यह है कि सरकार और वन विभाग कब जागे गई ?
क्या सरकार और प्रशासन इस साइलेंट कटान पर अंकुश लगाने के लिए कोई ठोस कार्रवाई करेगा, या फिर हरे-भरे जंगल यूं ही तस्करों की भेंट चढ़ते रहेंगे? जो भी लोग इसमें शामिल है उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कारवाही होनी चाहिए।

ऊना जिला वन अधिकारी सुशील कुमार राणा  ने कहा कि जिले में वनों को संरक्षण व सुरक्षित रखने के लिए विभाग के कर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ नजर रख रहे हैं । जब भी अवैध कटान की जानकारी मिलती है विभाग उचित कारवाही करता है। राणा ने लोगों से अपील कर कहा कि लोगों की सहभागिता और जब तक लोगों का सहयोग नहीं होगा तब तक इसपर अंकुश लगाना  मुश्किल है।