हमीरपुर में बीडीसी की दुकान की नीलामी 22 अगस्त को

Auction of BDC shop in Hamirpur on 22nd August

Auction of BDC shop in Hamirpur on 22nd August

हमीरपुर अर्थ प्रकाश। Auction of BDC shop in Hamirpur on 22nd August: खंड विकास अधिकारी कार्यालय हमीरपुर के परिसर में डांग क्वाली के साथ लगती पंचायत समिति की एक दुकान को मासिक किराये पर दिया जाएगा। इसकी नीलामी 22 अगस्त को सुबह साढे दस बजे पंचायत समिति हॉल में निर्धारित की गई है।
 खंड विकास अधिकारी एवं पंचायत समिति की मुख्य कार्यकारी अधिकारी हिमांशी शर्मा ने बताया कि इस दुकान का न्यूनत्तम आरक्षित मासिक किराया पांच हजार रुपये निर्धारित किया गया है। इस बोली में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति को दस हजार रुपये की धरोहर राशि जमा करवानी होगी।
 नीलामी की अन्य शर्तों के बारे में अधिक जानकारी के लिए खंड विकास अधिकारी कार्यालय हमीरपुर में संपर्क किया जा सकता है।