आरडब्‍लूए ने उठाई बीपीटीपी सेक्‍टर 76 को नगर निगम के हवाले करने की मांग

आरडब्‍लूए ने उठाई बीपीटीपी सेक्‍टर 76 को नगर निगम के हवाले करने की मांग

RWA raised the demand to hand over BPTP Sector 76

RWA raised the demand to hand over BPTP Sector 76

-          बीपीटीपी के नेक्‍सट डोर कार्यालय में आरडब्‍ल्‍यूए सेक्‍टर-76 और बीपीटीपी अध‍िकार‍ियों के बीच हुई बैठक

-          आरडब्‍ल्‍यूए प्रधान विनोद नागर ने प्रमुख समस्‍याओं को लेकर प्रतिनिधिमंडल संग रखी अपनी मांगे रखी

फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: RWA raised the demand to hand over BPTP Sector 76: ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्‍टर-76 की प्रमुख समस्‍याओं को लेकर आरडब्‍ल्‍यूए सेक्‍टर-76 का एक प्रत‍िन‍िध‍िमंडल शुक्रवार को नेक्‍सट डोर स्थित बीपीटीपी कार्यालय पहुंचा। इस प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई आरडब्‍ल्‍यूए प्रधान विनोद नागर कर रहे थे। उनके साथ आरडब्‍ल्‍यूए के उप प्रधान सर्वदानंद नागर, उप प्रधान रणबीर डागर, कार्यकारिणी सदस्‍य पवन नागर, डब्‍ल्‍यू ब्‍लाक के उप प्रधान मुंदराज रावत थे। प्रधान विनोद नागर ने बताया क‍ि सेक्‍टर-76 के रेज‍िडेंटस की सभी समस्‍याओं के न‍िराकरण पर बीपीटीपी के पदाध‍िकार‍ियों व‍िनोद भामर‍िया, योगेश, एसएस प्रसाद, हंसराज, एसएन साहू से बातचीत हुई।

आरडब्‍ल्‍यूए सेक्‍टर-76 की तरफ से सबसे पहली मांग बीपीटीपी अध‍िकार‍ियों के सामने रखी क‍ि वे सड़क न‍िर्माण की एवज में वसूली जा रही राश‍ि वाला फरमान वापस लें। इस पर बीपीटीपी अध‍िकारियों ने कहा क‍ि वे न‍ियमानुसार ही रेज‍िडेंटस से सड़क न‍िर्माण की एवज में 290 वर्गफुट का रेट वसूल रहे हैं। इसके बाद आरडब्‍ल्‍यूए की तरफ से सेक्‍टर-76 में पौधे लगाने, सभी गल‍ियों के सामने प्‍लॉट संख्‍या बताने वाले साइन बोर्ड लगाने, मेंटेनेंस राशि देने में देरी करने पर लगाए गए ब्‍याज को माफ करने, रेनवाटर हारर्वेस्टिंग लगाने, बंद मार्गों को खोलने, सफाई व्‍यवस्‍था दुरुस्‍त करने जैसे सभी प्रमुख मुद़दों पर वार्तालाप हुआ। बीपीटीपी अध‍िकार‍ियों ने कहा क‍ि पौधे लगाने, साइन बोर्ड लगाने का कार्य तो जल्‍द ही चालू कर द‍िया जाएगा लेकिन मेंटेनेंस राशि पर ब्‍याज माफ करने वाली मांग पर उच्‍चाधिकारियों से बातचीत करके ही स्‍पष्‍ट किया जाएगा। इस मौके पर बीपीटीपी अध‍िकार‍ियों ने कहा क‍ि यदि आरडब्‍ल्‍यूए सेक्‍टर-76 चाहे तो वह पूरे सेक्‍टर को नगर निगम के अधीन करवा लें तो बीपीटीपी को कोई दिक्‍कत नहीं होगी। इस विषय में सरकार और मंत्रालय स्‍तर पर बातचीत की जा सकती है। सभी समस्‍याओं को लेकर रिव्‍यू मीटिंग भी जल्‍द ही आयोज‍ित होगी।