शिमला में दर्दनाक हादसा; नदी में गिरी पंजाब के श्रद्धालुओं से भरी कार, इतने लोगों की मौत, सत्संग में शामिल होने जा रहे थे सभी

Shimla Devotees Car Fell in River Deaths News Update
Shimla Car Fell in River: हिमाचल में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे। अब शिमला में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां श्रद्धालुओं से भरी एक कार सालवी नदी में जा गिरी। कार में सवार सभी श्रद्धालु पंजाब के नवांशहर के थे और सत्संग में शामिल होने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक बच्चा लापता है। वहीं 2 अन्य लोगों को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। कार में कुल 5 लोग सवार थे।
कार बेकाबू होने के बाद नदी में गिरी
बताया जाता है कि, कार का संतुलन अचानक बिगड़ा। जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर सीधा नदी में जा समाई। सब कुछ इतना जल्दी हुआ कि किसी को भी कार से बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। वहीं हादसे के वक्त सालवी नदी का जलस्तर उफान पर था। जिसमें कार में मौजूद एक बच्चा तेज धार में ही बह गया। हालांकि, हादसे की सूचना मिलते ही फौरन स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर राहत-बचाव का कार्य शुरू कर दिया था। लेकिन फिर भी 2 लोगों को बचाया नहीं जा सका। इसके साथ ही लापता बच्चे की तलाश अभी भी जारी है।
फिलहाल पुलिस हादसे को लेकर जांच-पड़ताल और आगामी कार्रवाई कर रही है। पुलिस जांच के बाद यह पता चलेगा कि हादसे का असल कारण क्या रहा? चालक की लापरवाही या कार अचानक अनियंत्रित हुई? पुलिस और प्रशासन ने हिमाचल आने वाले लोगों से अपील की है कि वह नाले-नदियों के किनारे और पहाड़ी रास्तों पर चलते हुए अत्यधिक सावधानी बरतें और गाड़ी संभलकर चलाएं। खासकर ज़ोर देकर लोगों से यह अपील भी की जा रही है कि बरसात के इस सीजन में वह ज्यादा से ज्यादा घर में ही रहें और खतरे वाले स्थानों पर न जायें।
पहाड़ी रास्तों पर वाहन चलाना काफी कठिन
हिमाचल में वाहनों के खाई में गिरने के हादसे बढ़ते जा रहे हैं। अक्सर सुनने को मिलता है कि कहीं यहां वाहन खाई में गिर गया, तो कहीं वहां वाहन खाई में गिर गया। अबतक ऐसे हादसों में कई लोगों की जान जा चुकी है। दरअसल, हिमाचल और उत्तराखंड में पहाड़ों के बीच मौजूद रास्ते बेहद कठिन हो जाते हैं। जरा सी चूक और जिंदगी खत्म वाला यहां हाल है। पहाड़ों के बीच तंग हालत में गुजरने वाले रास्ते हादसों को दावत देते रहते हैं।