Himachal MLAs Resigns- हिमाचल में इतने विधायकों का विधानसभा से इस्तीफा; BJP में शामिल होंगे, इस्तीफे के दौरान जयराम ठाकुर साथ रहे

हिमाचल में इतने विधायकों का विधानसभा से इस्तीफा; BJP में शामिल होंगे, इस्तीफे के दौरान पूर्व CM जयराम ठाकुर साथ रहे

Himachal Independent MLAs Resigns Latest News Update

Himachal Independent MLAs Resigns Latest News Update

Himachal Independent MLAs Resigns: हिमाचल की राजनीति में अभी सरगर्मी कम नहीं हुई है। मौजूदा कांग्रेस सरकार पर संकट के बादल लगातार मंडरा रहे हैं। अब हिमाचल में 3 निर्दलीय विधायकों ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है। इन निर्दलीय विधायकों में नालागढ़ के विधायक केएल ठाकुर, हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा और देहरा के विधायक होशियार सिंह ने अपना इस्तीफा विधानसभा स्पीकर को सौंपा है।

विधायकों के इस्तीफे के दौरान प्रदेश के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी मौके पर मौजूद रहे। इस्तीफा देने वाले तीनों विधायक अब बीजेपी में शामिल होंगे। होशियार सिंह ने कहा है कि तीनों निर्दलीय सदस्य अब भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर उपचुनाव लड़ेंगे।

 

इस्तीफे के बाद राज्यपाल से मुलाक़ात की

विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद तीनों निर्दलीय विधायकों ने राजभवन जाकर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से मुलाक़ात की और उन्हें जानकारी दी कि उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को आज अपना इस्तीफा सौंप दिया है। बता दें कि, इन तीनों निर्दलीय विधायकों को सीआरपीएफ जवानों की सुरक्षा मिली हुई है। सीआरपीएफ जवानों की सुरक्षा में ही तीनों विधायक इस्तीफा देने के लिए आए हुए थे।

Himachal Independent MLAs Resigns Latest News Update

 

राज्यसभा चुनाव में BJP के लिए वोटिंग की थी

हाल ही में राज्यसभा चुनाव में तीनों निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी के लिए वोटिंग की थी। इनके साथ-साथ कांग्रेस से बागी हुए 6 विधायकों ने भी बीजेपी को वोटिंग की। इस प्रकार से चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन की जीत हो गई। जबकि 40 सीटों के साथ बहुमत रखने वाली कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा। ज्ञात रहे कि, विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी 25 सीटें ही जीत पाई थी।