Himachal CM Fake Facebook Id News: ठगों ने हिमाचल CM को भी नहीं छोड़ा; फेक आईडी बना Google Pay नंबर मांगा

ठगों ने हिमाचल CM को भी नहीं छोड़ा; फेक आईडी बना Google Pay नंबर मांगा और फिर OMG...

Himachal CM Fake Facebook Id News

Himachal CM Fake Facebook Id News

Himachal CM Fake Facebook Id News: ठग भी अब काफी एडवांस हो गए हैं। राह चलते किसी को ठगने से बेहतर अब ये लोगों को ऑनलाइन ठगते हैं। तभी तो आयेदिन साइबर क्राइम के मामले बढ़चढ़कर सामने आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट के जरिए किसी को बेवखूफ बनाकर उससे पैसे मांगना अब रोज-रोज की ही बात है। मगर हैरानी तब होती है जब ये ठग बड़ी-बड़ी हस्तियों के नाम पर लोगों के साथ ठगी का खेला खेल जाते हैं। यहां तक कि ठग एक राज्य के मुख्यमंत्री को भी नहीं छोड़ रहे। ठगी करने में ठग बेझिझक बिंदास मुख्यमंत्री को भी समेटे हुए हैं।

दरअसल, हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम पर ठगों ने ठगी करने की कोशिश की है। ठगों ने फेसबुक पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का एक फेक अकाउंट बनाया और फिर मैसेंजर के जरिए मैसेज कर लोगों को अपना निशाना बनाने लगे। फेसबुक पर एक यूजर ने ठगों के कारनामे की पूरी तस्वीर दिखाई है। यूजर ने कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं।

स्क्रीनशॉट में ठगों और यूजर की बातचीत है। ठग मैसेज कर यूजर को लिखते हैं- हाय!! कैसे हो? यूजर कहता है- फाइन सर... फिर ठग कहते हैं- कहां पर हो?,,, यूजर कहता है- घर पर हूं जी...  इसके बाद यूजर से ठग कहते हैं कि तुमसे एक काम था... जिसपर यूजर कहता है बताओ.... ठग कहते हैं कि मेरे अकाउंट में इस समय प्रॉब्लम चल रही है और मेरे दोस्त ने मुझे 20 हजार रुपये लौटाने है। इसलिए आपके अकाउंट में मंगवा रहा हूं। अपना गूगल पे नंबर सेंड करो... इसके बाद यूजर का जवाब आता है-  OMG .... शायद यूजर सब कुछ समझ चुका था....

Himachal CM Fake Facebook Id News
Himachal CM Fake Facebook Id News

स्क्रीनशॉट देख लोग सावधान हो जाएं

वहीं यूजर ने ठगों की बातचीत के ये स्क्रीनशॉट इसलिए सोशल मीडिया पर और शेयर किए हैं ताकि लोग ऐसी ठगी से बच सकें। वह ऐसे फेक अकाउंट से सतर्क रह सकें। आपको बतादें कि, ठग अपनी ठगी का खेल कई नेताओं के नाम पर चला रहे हैं। यहां तक कि पुलिस अधिकारी और कर्मचारी तक की इन्होंने फेक आईडी बना रखी हैं और उनके नाम पर पैसे ठग लेते हैं।

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी पर बड़ा एक्शन; लोकसभा सदस्यता खत्म, जारी की गई अधिसूचना