Heavy rain and storm in Noida
BREAKING
चंडीगढ़ में स्कूल बस पलटी; डिवाइडर पर लोहे की ग्रिल से टकराई, सेक्टर-43 की तरफ आ रही थी, हादसे के बाद आधी सड़क ब्लॉक उत्तराखंड से लैंडस्लाइड का खौफनाक वीडियो; नीचे सड़क पर गुजर रहे थे लोग, अचानक भरभराकर गिरा पहाड़, यहां देखें मौके का पूरा मंजर सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35% आरक्षण; नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान, बिहार में चुनाव से पहले महिला आरक्षण पर फैसला डायन बताकर 5 लोगों को जिंदा जलाया; पहले मारा-पीटा फिर जलाकर मार दिया, बिहार में इस क्रूरता से कांप उठे लोग, सरकार तक हड़कंप उत्तराखंड में बादल फटा, भीषण सैलाब; SDRF की टीम रवाना की गई, लोगों को सेफ रेस्क्यू करने का प्रयास, मानसून सीजन बना आफत

नोएडा में तेज बारिश और आंधी : कई पेड़ धराशायी, डीएनडी पर जाम, कार पर गिरा रेड लाइट का पोल, कई हादसे टले

Heavy rain and storm in Noida

Heavy rain and storm in Noida

Heavy rain and storm in Noida- नोएडा। गर्मी से बेहाल लोगों को शनिवार दोपहर उस समय थोड़ी राहत मिली जब शहर में अचानक तेज बारिश और धूल भरी आंधी ने दस्तक दी। लेकिन यह राहत कुछ ही देर में आफत में बदल गई। तेज आंधी और बारिश के कारण नोएडा के विभिन्न सेक्टरों और मुख्य सड़कों पर सैकड़ों पेड़ गिर गए। इससे न केवल जनजीवन प्रभावित हुआ, बल्कि कई स्थानों पर दुर्घटनाओं की आशंका भी उत्पन्न हो गई।  

सबसे बड़ी परेशानी डीएनडी फ्लाईवे पर देखने को मिली, जहां एक विशाल पेड़ गिरने से यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। इस वजह से दिल्ली और नोएडा के बीच आने-जाने वाले लोगों को भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा। कई वाहन चालक घंटों तक जाम में फंसे रहे। ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और पेड़ को हटाने का प्रयास किया गया, लेकिन स्थिति सामान्य होने में काफी समय लग गया।

सेक्टर 9 के ए ब्लॉक में भी एक बड़ा हादसा टल गया। वहां तेज हवा के साथ एक पेड़ जड़ से उखड़ गया और एक ई-रिक्शा पर गिर पड़ा। सौभाग्य की बात यह रही कि घटना के समय रिक्शा में कोई यात्री मौजूद नहीं था और आसपास भी कोई व्यक्ति नहीं था, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया। इसी तरह सेक्टर-27 के डीएम चौराहे पर लाल बत्ती का खंभा भी तेज हवा की वजह से गिर गया। हालांकि यहां भी किसी व्यक्ति को चोट नहीं पहुंची, लेकिन ट्रैफिक संचालन कुछ समय के लिए प्रभावित रहा।

नोएडा प्राधिकरण और जिला प्रशासन की टीमों ने हालात को नियंत्रण में लाने के लिए तेजी से काम शुरू कर दिया है। टूटी हुई टहनियों और गिरे पेड़ों को हटाने का कार्य जारी है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान घरों के भीतर ही रहें और सुरक्षित स्थानों पर शरण लें। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है। जनता को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। इस अचानक बदले मौसम ने जहां गर्मी से राहत दी, वहीं शहर को कई मुसीबतों का सामना भी करवाया है।