Healthy Habits To Teach Your Kids In Summer Holidays

Healthy Habits To Teach Your Kids In Summer Holidays : इस बार गर्मी की छुट्टियों में Parents बने बच्चों के दोस्त, उनको सिखाएं ये आदतें जो भविष्य में आएंगी काम

 Healthy Habits To Teach Your Kids In Summer Holidays

Healthy Habits To Teach Your Kids In Summer Holidays

Healthy Habits To Teach Your Kids In Summer Holidays : जैसे गर्मियां आती है बच्चों के मन में गर्मी की छुट्टियों का जश्न मच जाता है और वह वकेशन प्लान्स बनाने लग जाते है इसके साथ उन्हें होता है कि उनके मां-बाप भी उनके लिए छुटियों पर घूमने का कुछ खास इंतज़ाम करें। बेशक इस दौरान बच्चों को खेलने-कूदने, घूमने-फिरने और एंजॉय करने मौका मिलना चाहिए लेकिन साथ ही उन्हें कुछ नया सिखाने की कोशिश भी करनी चाहिए। ये जरूरी है की उन्हें बचपन में कुछ ऐसी आदते डेवलेप करवानी चाहिए, ये आदतें आगे चलकर एक बेहतर भविष्य की नींव रखती हैं। आज के वक़्त में ये जरूरी है की आप भी अपने बच्चों को उनके दोस्त बनकर ये बातें जरूर या आदतें सिखाएं , जो की उनकी आने वाली जिंदगी में बहुत काम आ सकती है। आइए नीचे पढ़ते है इसके बारे में....

Healthy Habits For Kids : ये आदते जरूरी है बच्चों को सिखाना, उनके रहने-सहने से लेकर सेहत को भी रखेगी तंदुरस्त

उन्हें सिखाएं बचत करना 
इस समर वेकेशन अपने बच्चे को बचत करना सिखाएं। बचत जिंदगी में बहुत जरूरी होती है। पैसा कमाना जितना जरूरी होता है उससे भी कहीं जरूरी बचत करने की आदत होती है। अपने बच्चे को एक छोटा सा गुल्लक ला कर दें और उसे समझाएं कि कैसे वह थोड़े-थोड़े पैसे इस गुल्लक में इकट्ठा कर सकता है जो आगे चलकर उसी के काम आएंगे। पैसे इकट्ठा होने के बाद आप अपने बच्चे को उसकी पसंद की कोई चीज भी दिलवा सकती हैं। इससे बच्चा खुश भी होगा और उसे बचत का महत्व भी समझ आएगा।

It's not just piggy banks! Teach kids to manage money | Parenting News,The  Indian Express

अपना काम खुद करने की आदत डालें 
अपने बच्चे को जब आप बचपन से ही अपना काम खुद करना सिखाएंगी तभी आगे चलकर वह आत्मनिर्भर बन पाएगा। अपने कपड़े फोल्ड करना, पानी की बोतल भरना, अपनी चीजों को जगह पर रखना, ऐसी छोटी-छोटी आदतें आप अपने बच्चे को सिखा सकती हैं। आपका बच्चा कौन सा काम अभी खुद कर सकता है और कौन सा काम अभी वह नहीं कर पाएगा, यह आप उसकी उम्र के आधार पर तय करें। जब बचपन से ही आपके बच्चे में अपना काम खुद करने की आदत विकसित होगी तो आगे चलकर वह आत्मनिर्भर बन पाएगा। 

Kids who do chores are more likely to be successful. Here’s why

छुटियों के दौरान उन्हें दे भाषा का ज्ञान 
आज के वक्त में बच्चों को अक्सर भाषा का सही ज्ञान नहीं होता है। खासकर अगर आपका बच्चा अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई कर रहा है तो उसे हिन्दी से जुड़ी चीजों को समझने में तकलीफ हो सकती है। ऐसे में गर्मी की छुट्टियों में बच्चे को भाषा का ज्ञान करवाएं। हिन्दी या अंग्रेजी, जिस भी भाषा में वह कमजोर है, वह उसे सिखाएं। रोज कोई नया शब्द, व्याकरण से जुड़ी गलतियां आप उसे समझा सकती हैं। 

Parents: the truth about how your kids learn languages | Myschoolz