हरियाणा के एमएलए हॉस्टल के शिव मंदिर में हवन
BREAKING
PM मोदी के चुनाव लड़ने पर 6 साल का बैन नहीं; दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दी याचिका, जस्टिस सचिन दत्ता ने की ये टिप्पणी पंजाब में कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट; प्रदेश अध्यक्ष राजा वड़िंग को यहां से टिकट, 4 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार जेल से बाहर आएंगे केजरीवाल? गिरफ्तारी के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, मामला सुनने 2 जजों की बेंच बैठेगी, फैसले पर सबकी नजर AAP सांसद राघव चड्ढा के खिलाफ फर्जी खबर चलाई; पंजाब में इस यूट्यूब चैनल पर FIR दर्ज, भगोड़े विजय माल्या से की तुलना मणिपुर में फिर हिंसा, कांगपोकपी में हमलावरों ने पहाड़ियों से बरसाईं गोलियां, एक की मौत

हरियाणा के एमएलए हॉस्टल के शिव मंदिर में हवन

हरियाणा के एमएलए हॉस्टल के शिव मंदिर  में हवन

हरियाणा के एमएलए हॉस्टल के शिव मंदिर में हवन

चंडीगढ़, 17 जुलाई

हरियाणा एमएलए हॉस्टल के प्रांगण में बने शिव मंदिर के छठे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने स्टाफ के साथ आहुति दी और मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक कर सबके लिए सुख-शांति की प्रार्थना की। मंदिर प्रधान रोहताश ओहलान ने विधानसभा अध्यक्ष को भगवान शिव की वस्त्र पट्टिका पहना कर स्वागत किया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शिव व्यक्ति की चेतना के सूत्रधार कहे जाते हैं। शिव की पत्नी पार्वती हैं, जो शक्ति का रूप कही जाती हैं। भगवान शंकर देवो के देव हैं। इसलिए उन्हें महादेव कहा जाता है।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने एम.एल.ए. हॉस्टल के शिव मंदिर के छठे स्थापना दिवस पर हवन में आहुति दी। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के अवर सचिव मुकेश गुप्ता, सीनियर रिपोर्टर जसवंत, हरियाणा एमएलए हॉस्टल के इंचार्ज चंद्र शर्मा, डिप्टी टेलीफ़ोन ऑफिसर राजेश कादियान, युद्धवीर सिंह दादूपुर, तुलसी गोस्वामी (टेलीफ़ोन अटेंडेंट), अमित कुमार (टेलीफ़ोन अटेंडेंट), वीरभान असिस्टेंट, मंदिर पुजारी आशीष, रवींद्र कैशियर, संजय परमार सेक्रेटरी, मंदिर के सदस्य विनोद, कृष्ण, वेदपाल, अंकेश उपस्थित रहे।