हरियाणा के एमएलए हॉस्टल के शिव मंदिर में हवन

हरियाणा के एमएलए हॉस्टल के शिव मंदिर में हवन

हरियाणा के एमएलए हॉस्टल के शिव मंदिर  में हवन

हरियाणा के एमएलए हॉस्टल के शिव मंदिर में हवन

चंडीगढ़, 17 जुलाई

हरियाणा एमएलए हॉस्टल के प्रांगण में बने शिव मंदिर के छठे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने स्टाफ के साथ आहुति दी और मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक कर सबके लिए सुख-शांति की प्रार्थना की। मंदिर प्रधान रोहताश ओहलान ने विधानसभा अध्यक्ष को भगवान शिव की वस्त्र पट्टिका पहना कर स्वागत किया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शिव व्यक्ति की चेतना के सूत्रधार कहे जाते हैं। शिव की पत्नी पार्वती हैं, जो शक्ति का रूप कही जाती हैं। भगवान शंकर देवो के देव हैं। इसलिए उन्हें महादेव कहा जाता है।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने एम.एल.ए. हॉस्टल के शिव मंदिर के छठे स्थापना दिवस पर हवन में आहुति दी। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के अवर सचिव मुकेश गुप्ता, सीनियर रिपोर्टर जसवंत, हरियाणा एमएलए हॉस्टल के इंचार्ज चंद्र शर्मा, डिप्टी टेलीफ़ोन ऑफिसर राजेश कादियान, युद्धवीर सिंह दादूपुर, तुलसी गोस्वामी (टेलीफ़ोन अटेंडेंट), अमित कुमार (टेलीफ़ोन अटेंडेंट), वीरभान असिस्टेंट, मंदिर पुजारी आशीष, रवींद्र कैशियर, संजय परमार सेक्रेटरी, मंदिर के सदस्य विनोद, कृष्ण, वेदपाल, अंकेश उपस्थित रहे।