हरियाणा में हांसी को 23वां जिला बनाने की घोषणा; CM सैनी ने जैसे ही मंच से घोषणा की, गूंज उठीं तालियां, लोगों में जश्न का माहौल

Haryana Hansi New District announced by CM Nayab Saini

Haryana Hansi New District announced by CM Nayab Saini

Haryana New District Hansi: हरियाणा को एक नया जिला मिल गया है। सीएम नायब सैनी ने हांसी को जिला बनाने की घोषणा कर दी है। हांसी हरियाणा का 23वां जिला होगा। अब तक हरियाणा में कुल 22 जिले थे और हांसी हिसार जिले के अंतर्गत आता था। लेकिन अब हिसार से अलग हांसी खुद में एक जिला हो जाएगा। हांसी को जिला बनाए जाने से यहां के लोगों में खुशी का और जश्न का माहौल देखा जा रहा है। हांसी के लोग लंबे समय से हांसी को जिला बनाए जाने की मांग कर रहे थे।

हांसी विकास रैली में सीएम ने की घोषणा

बता दें कि सीएम नायब सैनी आज हांसी में आयोजित विकास रैली में पहुंचे थे। सीएम के साथ-साथ बीजेपी सरकार और संगठन के कई नेता भी मौजूद रहे। सीएम ने मंच से जैसे हांसी को जिला बनाए जाने की घोषणा की वैसे ही लोगों की तालियां गूंज उठीं। लोग खड़े होकर तालियां बजा रहे थे। सीएम ने कहा कि 2017 में पूर्व सीएम मनोहर लाल ने हांसी को पुलिस जिला बनाया था। चुनाव से पहले जब मैं यहां आया था और यहां लोगों के बीच ही आचार सहिंता लग गई थी तो मैंने कहा था कि कुछ अरमान मेरे दिल में रह गए हैं वो अरमान मैं अब उजागर नहीं कर सकता लेकिन वो अरमान मेरे दिल में बसे रहे और आज मैं हांसी को हरियाणा का 23वां जिला बनाने की घोषणा करता हूं।

एक हफ्ते में जारी की जाएगी अधिसूचना

सीएम सैनी ने यह भी बताया कि हांसी के जिला गठन की अधिसूचना एक हफ्ते में जारी की जाएगी। सीएम ने हांसी के लोगों को बहुत-बहुत बधाई दी और कहा कि हांसी के लोगों की लंबे समय की ये मांग आज पूरी हुई है। सीएम ने यह कहा कि यह ऐतिहासिक फैसला हांसी प्रशासन को और अधिक सशक्त बनाएगा और हांसी सहित आसपास के क्षेत्रों के विकास को नई दिशा और तेज गति प्रदान करेगा। हांसी के विकास और प्रशासनिक सुविधाओं को नई गति मिलेगी।

हांसी के लिए CM की कई घोषणायें

सीएम सैनी ने सिर्फ हांसी को 23वां जिला बनाने की ही घोषणा नहीं की बल्कि इसके अलावा हांसी के लिए विकास परियोजनाओं के संबंध में और बहुत सी अहम घोषणायें कीं। सीएम ने यहां खेल स्टेडियम बनाने की भी घोषणा की। वहीं हांसी को जिला बनाने की घोषणा के बाद हांसी विधायक विनोद भयाणा ने मुख्यमंत्री सैनी का आभार जताया और कहा कि हांसी के लोग इस दिन को कभी नहीं भूल पाएंगे। जो काम आज सीएम नायब सैनी ने किया है। उससे लोग बेहद खुश नजर आ रहे हैं। उनकी बहुत लंबी मांग आज पूरी हुई है।