पीएम श्री स्कूलों के विद्यार्थी पचमढ़ी (मध्य प्रदेश) एडवेंचर कैम्प से लौटे

Students of PM Shri Schools return from Pachmarhi Adventure Camp

Students of PM Shri Schools return from Pachmarhi Adventure Camp

बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित किए गए शिक्षक

फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: Students of PM Shri Schools return from Pachmarhi Adventure Camp: ज़िले के पीएम श्री स्कूलों के लगभग 30 विद्यार्थी पाँच दिवसीय पचमढ़ी (मध्य प्रदेश) एडवेंचर कैम्प से उत्साह और उमंग के साथ सुरक्षित लौटे। यह कैम्प भारत स्काउट्स एंड गाइड्स, हरियाणा राज्य द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें पाँच ज़िलों — पानीपत, पलवल, महेंद्रगढ़, फरीदाबाद और अंबाला — के विद्यार्थी शामिल हुए।
कैम्प के दौरान विद्यार्थियों ने ट्रेकिंग, टेंट लगाना, प्राथमिक चिकित्सा, समूहिक गतिविधियाँ, साहसिक अभ्यास तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ जैसी अनेक रोचक गतिविधियों में भाग लिया। इन अनुभवों ने विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, अनुशासन, आत्मनिर्भरता, नेतृत्व क्षमता तथा टीमवर्क की भावना को सशक्त बनाया।
कैम्प के समापन समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर फरीदाबाद जिले से श्री जोगिंदर चपराना को बेस्ट टीचर कैंप अवॉर्ड “Best Teacher Camp Award” से सम्मानित किया गया। वहीं जिले के पीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल नंबर 2 की सोनिया को बेस्ट कैम्पर अवर तथा पीएम श्री सीनियर सेकेंडरी स्कूल समयपुर से प्रकाश कुमार को बेस्ट बॉय कैम्पर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
कैम्प के सफल आयोजन में जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) श्रीमती अंशु सिंगला, जिला परियोजना समन्वयक (DPC) मनोज मित्तल, तथा सहायक परियोजना समन्वयक (APC) सुरेश चंद की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर जीवन में अनुशासन, आत्मनिर्भरता, सामाजिक समरसता और गुणात्मक जीवन शिक्षा के विकास में अत्यंत सहायक होते हैं। इन कैम्पों से विद्यार्थी न केवल आत्मविश्वास प्राप्त करते हैं, बल्कि उनमें देशप्रेम और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना भी प्रबल होती है।
कैम्प से लौटते हुए विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि यह उनके जीवन का एक अविस्मरणीय, शिक्षाप्रद और प्रेरणादायक सफर रहा। इस कैम्प ने उनमें सहयोग भावना, नेतृत्व कौशल और पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता को और सुदृढ़ किया।
यह एडवेंचर कैम्प विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, राष्ट्रीय एकता, तथा सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सराहनीय और प्रेरणादायक पहल सिद्ध हुआ।