डर के साये में कंडम एवं जर्जर बिल्डिंग में काम करने को मजबूर हैं दफ्तर के कर्मचारी: विनोद शर्मा सर्कल सचिव

Office Staff are Forced to Work in a Dilapidated Building
फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: Office Staff are Forced to Work in a Dilapidated Building: कर्मचारियों की धरातलीय समस्याओं को जानने के लिये यूनियन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन ओल्ड फरीदाबाद डिवीजन की सेक्टर-16 ए स्तिथ सबडिवीजन ईस्ट में सर्कल वर्क्स कमेटी की टीम सहित नवनिर्वाचित सर्कल सचिव विनोद शर्मा के साथ दफ्तर पहुँची । जहाँ यूनियन आपके द्वार कार्यक्रम की अगुआई सबडिवीजन ईस्ट के प्रधान मुकेश शर्मा ने एवम उनके सचिव सुरेन्दर सिंह ने अध्यक्षता करते हुए अपने नेताओं का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत सम्मान किया । कर्मचारियों ने अपनी समस्याएँ सर्कल सचिव विनोद शर्मा को लिखवाई जिस पर उन्होंने बताया कि टी एन्ड पी की कमी को तो हमारे कमर्चारी झेल रहे हैं साथ साथ हाल में ईस्ट सबडिवीजन का जो यह दफ्तर इस कंडम हो चुकी बिल्डिंग में चल रहा है वह काफी समय पहले सर्वे ऑफ की जा चुका है बावजूद इसके कि कर्मचारी अपनी जान को जोखिम में रखकर इस जर्जर बिल्डिंग में डर के साये में काम करने को मजबूर हैं । इसकी छत का प्लास्टर व लेन्टर टूट कर कई बार दफ्तर में काम करने वाले क्लेरिकल स्टाफ के सिर के ऊपर गिर गया है इसके साथ साथ बिजली बिलों से संबंधित समस्या की निजात पाने आने वाले उपभोक्ता भी इससे चोटिल हुए हैं । इस ज्वलनशील गम्भीर समस्या की ओर बिजली निगम के किसी भी अधिकारी का इधर कोई ध्यान नही है या ये कहें कि शायद बिजली निगम के अधिकारी किसी बड़े हादसे या बड़ी अनहोनी के इंतज़ार में मूकदर्शक बने बैठे हैं । एचएसईबी वर्कर यूनियन यूनिट ओल्ड फरीदाबाद के सचिव सत्यवान लोहचब ने कड़े शब्दों में निगम के ऐसे लापरवाह अधिकारियों को चेताते हुए स्पष्ट कहा है कि अगर किसी एक भी कर्मचारी के साथ भविष्य में जान माल की हानि हुई तो इसकी पूरी जिम्मेदारी एसडीओ ऑपरेशन ईस्ट व एक्सईएन ऑपरेशन ओल्ड फरीदाबाद के स्वयं की होगी । जल्द से जल्द समय रहते इस दफ्तर को और कर्मचारियों को कहीं दूसरी जगह इमारत में शिफ्ट किया जाए अन्यथा यूनियन अपना मोर्चा खोलते हुए आगामी रणनीति पर विचार करने को बाध्य होगी । कार्यक्रम के इस मौके पर भारी संख्या में बिजली कर्मचारी मौजूद रहे ।