RTA department issued challans on a large scale: RTA विभाग ने किए बड़े स्तर पर चालान, कुरुक्षेत्र में चला अभियान

RTA विभाग ने किए बड़े स्तर पर चालान, कुरुक्षेत्र में चला अभियान

undefined

RTA department issued challans on a large scale

RTA department issued challans on a large scale : एसडीएम शाश्वत सांगवान ने कहा कि ओवरलोडिड वाहनों की चालकों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। सभी वाहन चालक नियमानुसार ही वाहनों में समान को लोड करें, अगर किसी भी स्तर पर नियमों के विपरीत ओवर लोडिड वाहन पाए गए तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अहम पहलू यह है कि आरटीए विभाग ने अगस्त-2025 माह में 304 ओवर लोडिड वाहन चालकों से 86 लाख 69 हजार 100 रुपए का जुर्माना वसूल किया है।

एसडीएम शाश्वत सांगवान ने मंगलवार को रोड सेफ्टी की मासिक बैठक में जानकारी देते हुए कहा कि आरटीए विभाग की तरफ से लगातार वाहनों की चेकिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए विभाग की तरफ से विशेष टीम का गठन किया गया है, जो दिन-रात ओवरलोडिड वाहनों पर नजर रखती है। इस टीम के प्रयासों से अगस्त-2025 माह में 304 ओवर लोडिड वाहनों के चालान किए है और इन चालानों से विभाग ने 86 लाख 69 हजार 100 रुपए की राशि का जुर्माना भी वसूल किया है। उन्होंने कहा कि सडक़ों पर स्वीकृत लोड से ज्यादा सामान ले जाने वाले वाहनों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा। इसलिए विभागीय अधिकारियों द्वारा समय-समय पर वाहन चालकों से अपील की जाती है कि वाहन के लिए स्वीकृत लोड के हिसाब से ही समान रखना सुनिश्चित करे।

उन्होंने कहा कि आरटीए विभाग की तरफ से समय-समय पर लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए वर्कशॉप और सेमिनारों का आयोजन किया जाता है। इन सेमिनार का आयोजन स्कूल और कालेजों में शिक्षा विभाग और कॉलेज प्रशासन के माध्यम से किया जाता है। विभाग की तरफ से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करके ट्रैफिक नियमों की पालना करवाने के प्रति शपथ दिलाई गई है। इसके अलावा विभिन्न स्कूलों में भी स्लोगन लेखन, क्विज और निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन निरंतर किया जाता है।