हरियाणा में गुटखा-पान मसाला पर बैन: निर्माण-स्टोर करने और बेचने पर सख्त एक्शन होगा, स्वास्थ्य हित में सरकार का बड़ा फैसला

Haryana Government Gutkha-Pan Masala And Tobacco Ban Order Breaking
Gutkha-Pan Masala Ban: हरियाणा सरकार ने गुटखा, पान मसाला और तंबाकू उत्पादों पर अगले एक साल के लिए बैन लगा दिया है। सरकार की तरफ से पहले से लगे बैन को एक साल आगे बढ़ाने की अधिसूचना जारी की गई है। जिसमें कहा गया है कि, सार्वजनिक स्वास्थ्य के हित में हरियाणा सरकार गुटखा, पान मसाला और तंबाकू उत्पादों के निर्माण, भंडारण, वितरण और बिक्री पर पूरी तरह से बैन लगा रही है। ज्ञात रहे कि, इससे पहले सितंबर 2024 में नायब सैनी सरकार ने प्रदेश में गुटखा और पान मसाले पर बैन लगाने का फैसला लिया था।
बता दें कि, हरियाणा के अलावा देश के अन्य कुछ राज्यों में भी गुटखा, पान मसाला और तंबाकू उत्पादों को बैन किया जा चुका है। दक्षिण के कई राज्यों में गुटखा, पान मसाला और तंबाकू बैन है। इसके अलावा झारखंड में भी तंबाकू-युक्त पान मसाला के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और वितरण पर प्रतिबंध है। यह प्रतिबंध जन स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर लगाया गया है, क्योंकि गुटखा और पान मसाला में निकोटीन और अन्य हानिकारक रसायन होते हैं जो कैंसरकारी होते हैं। हरियाणा और देश के अन्य हिस्सों में कैंसर मरीज बढ़ते जा रहे हैं।