स्प्री योजना के तहत दो महीने में सवा लाख से अधिक कर्मचारियों ने कराया पंजीकरण

1.25 lakh Employees Registered under the Spree Scheme

1.25 lakh Employees Registered under the Spree Scheme

-ईएसआईसी क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा प्रदेश में चलाया जा रहा जागरुकता अभियान

-योजना के तहत जिन नियोक्ताओं ने अपने कर्मचारियों को बीमा योजना में नहीं जोड़ा है, वे इस दौरान बिना किसी जांच या सजा के पंजीकरण करवा सकते हैं

फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: 1.25 lakh Employees Registered under the Spree Scheme: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से नियोक्ताओं और कर्मचारियों के लिए चलाई स्कीम फॉर प्रमोशन ऑफ रजिस्ट्रेशन ऑफ एंपलॉयर्स एंड एम्पलॉइज (स्प्री) योजना का युवाओं में काफी रुझान देखने को मिला है। प्रदेश में मात्र दो माह में सवा लाख से अधिक कर्मचारियों का पंजीकरण कराया है।

ईएसआईसी के क्षेत्रीय निदेशक सुगम लाल मीणा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि प्रदेश में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के सकारात्मक नतीजे सामने आ रहे हैं। यह योजना 30 दिसंबर 2025 तक संचालित होगी। जिन इकाइयों में 10 या उससे अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं, वहां पंजीकरण कराना अनिवार्य है। इस अवधि में नियोक्ता बिना किसी जांच या सजा के अपने कर्मचारियों का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यदि कोई नियोक्ता इस अवसर का लाभ नहीं उठाता तो बाद में विभागीय कार्रवाई की जा सकती है। वहीं, जिन्होंने आंशिक पंजीकरण कराया है, वे भी शेष कर्मचारियों को शामिल कर सकते हैं।

इस दौरान मीणा ने दूसरी योजना विवाद से समाधान तक (एमनेस्टी स्कीम) की जानकारी दी। इसके तहत ईएसआईसी से जुड़े लंबित विवाद आपसी सहमति से निपटाए जा सकते हैं, जिससे नियोक्ताओं और कर्मचारियों दोनों को राहत मिलेगी। तीसरी योजना प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना है, जो एक अगस्त से दो वर्षों के लिए लागू है। इसके अंतर्गत पहली बार रोजगार पाने वाले कर्मचारियों को सरकार की ओर से सालाना 15 हजार रुपये दो किस्तों में दिए जाएंगे। साथ ही, नए रोजगार उपलब्ध कराने वाले नियोक्ताओं को प्रति कर्मचारी हर महीने तीन हजार रुपये का इंसेंटिव मिलेगा। इस योजना के लिए केंद्र सरकार ने 99,446 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। प्रेस वार्ता में उपस्थित लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए इन योजनाओं को उद्योग और श्रमिक वर्ग के लिए लाभकारी बताया।

जागरूकता अभियान का असर, दो महीने में 1.30 लाख श्रमिकों ने पंजीकरण

 क्षेत्रीय निदेशक ने कहा कि प्रबंधन द्वारा चलाए जा रहे जागरुकता अभियान का ही असर है कि दो माह में 1.30 लाख श्रमिकों ने अपना पंजीकरण कराया है। उन्होंने नियोक्ताओं से अपील की कि सभी इस अवसर का लाभ उठाएं।