"ग्राम सभा में विकास की गूंज और 'मां' के नाम लगाया गया पेड़ — सरपंच सूरजपाल उर्फ भूरा ने दिखाई पर्यावरण के प्रति जागरूकता"

Echo of Development in the Gram Sabha
तिगांव( फरीदाबाद)। दयाराम वशिष्ठ: Echo of Development in the Gram Sabha: बुधवार को ग्राम पंचायत चांदपुर में ग्राम सभा की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम विकास, जनकल्याण और सामाजिक योजनाओं को लेकर गंभीर मंथन हुआ। बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-साथ ग्रामीणों की भी भागीदारी रही।
विशेष बात यह रही कि इस अवसर पर ‘मां के नाम एक पेड़’ अभियान के तहत एक पौधा लगाया गया। इस पहल की अगुवाई ग्राम के सरपंच सूरजपाल उर्फ भूरा ने की, जो कि फरीदाबाद सरपंच संगठन के प्रधान भी हैं। उन्होंने कहा कि, "मां सिर्फ परिवार की नहीं, समाज और प्रकृति की भी जननी है — और एक पेड़ मां के सम्मान का प्रतीक बन सकता है।"
इस मौके पर पंचायत सचिव अख्तर हुसैन, मा. दीपक, मामचंद, रोहतास, धर्मवीर, डॉ. सुखवीर समेत कई सम्मानित ग्रामवासी और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सभी लोगों ने इस प्रयास की सराहना की और ग्रामीण स्तर पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर भविष्य में और भी कदम उठाने का संकल्प लिया।