गुरुग्राम में एक्सप्रेसवे से नीचे गिरा कंटेनर; भीषण आग के बीच जोरदार धमाके, लोगों में हड़कंप मचा, VIDEO देख दहल जाएंगे आप

Gurugram Expressway Accident Container Falls Fire Blast Video

Gurugram Expressway Accident Container Falls Fire Blast Video

Gurugram Expressway Accident: दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में एक भीषण हादसा हुआ है। गुरुग्राम में मुंबई एक्सप्रेसवे से एक कंटेनर नीचे गिर गया। वहीं कंटेनर के नीचे गिरते ही भयानक आग लग गई। आग की लपटों के बीच कंटेनर में एक के बाद एक जोरदार धमाके होते रहे। धमाकों की दिल दहलाने वाली आवाज दूर तक सुनी जा रही थी। इस दौरान आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मचा रहा। कंटेनर के ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है।

चलती गाड़ी में सनरूफ खोल अश्लीलता करता कपल; चंडीगढ़-मनाली हाईवे से वीडियो, युवक-युवती एक-दूजे की बाहों में मदहोश करते रहे Kiss

कैसे हुआ यह हादसा?

कंटेनर अचानक एक्सप्रेसवे की ग्रिल को तोड़ते हुए नीचे कैसे गिरा। फिलहाल अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि, शुरुवाती तौर पर कंटेनर के अनियंत्रित होने की बात मानी जा रही है। इस हादसे के बाद एक्सप्रेसवे के पास स्थित सड़क से गुजर रहे लोगों के वाहन हादसे को देखते हुए रुकते देखे गए। हादसे के बाद का वीडियो भी सामने आया है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस राहत-बचाव का कार्य कर रही है। पुलिस के साथ दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हुईं हैं। आग बुझाने का काम किया जा रहा है।

 

छात्रों ने स्कूल में प्रिंसिपल का मर्डर किया; हरियाणा में होश उड़ाने वाली वारदात, चाकू से कई वार कर गोदते रहे, किसी बात पर नाराज थे

 

शर्मनाक! सौतेली मां को ले भागा नाबालिग बेटा; हरियाणा में अजब कांड, पिता ने पुलिस से लगाई गुहार, बताया- मां कहता था, पैर छूता था