हिसार चंडीगढ़ हाईवे पर स्थित गांव शिमला के पास भीषण हादसे में चार की मौत व अन्य घायल
- By Vinod --
- Monday, 19 May, 2025

Four people died and others were injured in a horrific accident near Shimla village on Hisar Chandig
Four people died and others were injured in a horrific accident near Shimla village on Hisar Chandigarh Highway- कलायत (कपिल देव रोहिल्ला)I सोमवार रात्रि करीब आठ बजे कलायत के गांव शिमला के पास मोटर ट्रैवल बस खाई में पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक मोटर साइकिल सवार को बचाने के प्रयास मेंं यह हादसा हुआ। दुर्घटना मेंं 4 यात्रियों की जान चली गई। मृतकों की पुख्ता पहचान नहीं हो पाई है जबकि 17-18 लोग बुरी तरह से जख्मी होने का समाचार प्राप्त हुआ है । जानकारी यह भी मिली कि दो यात्री वाहन से उछलकर इधर-उधर बिछड़ गए। इनकी तलाश करते हुए वाहन मेंं फंसे लोगों को शीशे तोडक़र बस से बाहर निकाला गया। बस को खाई से निकालने के लिए हाईड्रा मशीन की सहायता ली गई। बचाव अभियान मेंं पुलिस, दमकल और ग्रामीणों की टीमें लगी रही। मौका स्थल पर भारी भीड़ जमा थी। नेशनल हाई-वे पर घंटों जाम की स्थिति बनी रही। हादसे को लेकर हर कोई सहमा है।
घायलों को उपचार के लिए अलग-अलग अस्पतालों मेंं भेजा:
थाना प्रभारी जय भगवान सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रैवल बस व मोटर साइकिल हादसे में दो महिला और दो पुरुषों की जान चली गई। जबकि 17-18 लोग जख्मी हो गए। घायलों को उपचार के लिए कलायत, कैथल व नरवाना भेजा गया। बचाव अभियान के जरिये घायलों को बस व खाई से बाहर निकाला गया। एंबुलेंस निरंतर इस कार्य में गतिशील रही।