सोने की कीमत में तेजी जारी, 1,400 रुपए प्रति 10 ग्राम से अधिक हुआ महंगा
- By Vinod --
- Monday, 19 May, 2025

Gold prices continue to rise, become costlier by more than Rs 1,400 per 10 grams
Gold prices continue to rise, become costlier by more than Rs 1,400 per 10 grams- नई दिल्ली। सोने और चांदी की कीमत में सोमवार को तेजी देखने को मिली। सोने की कीमत एक बार फिर से करीब 94,000 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 96,000 रुपए प्रति किलो के आसपास पहुंच गई है।
इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 1,484 रुपए बढ़कर 93,785 रुपए हो गया है, जो कि पहले 92,301 रुपए था।
22 अप्रैल को 24 कैरेट के सोने की कीमत बढ़कर करीब 1,00,000 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई थी, तब से सोना करीब 6 प्रतिशत सस्ता हो गया है।
इसके अलावा 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम बढ़कर 85,907 रुपए हो गया है, जो कि पहले 84,548 रुपए था। वहीं, 18 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम बढ़कर 70,339 रुपए हो गया है, जो कि पहले 69,226 रुपए था।
इसके उलट चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। चांदी का भाव 1,149 रुपए बढ़कर 95,755 रुपए प्रति किलो हो गया है, जो कि पहले 94,606 रुपए प्रति किलो था।
हाजिर के साथ वायदा बाजार में भी कीमतों में इजाफा देखने को मिला है। सोने के 5 जून 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 1.25 प्रतिशत बढ़कर 93,600 रुपए हो गई है। वहीं, चांदी के 4 जुलाई 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.72 प्रतिशत बढ़कर 96,007 रुपए हो गई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में इजाफा देखा गया है। सोने की कीमत 1.55 प्रतिशत बढ़कर 3,236 डॉलर प्रति औंस पहुंच गई है। वहीं, चांदी का दाम 0.83 प्रतिशत बढ़कर 32.618 डॉलर प्रति औंस हो गई है।
इस साल की शुरुआत से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 17,623 रुपए बढ़कर 93,785 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 9,738 रुपए बढ़कर 95,755 रुपए पर पहुंच गया है।