हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल; IAS आशिमा बराड़ को एक्साइज कमिश्नर लगाया गया, सरकार ने अतिरिक्त ज़िम्मेदारी दी, यहां आदेश

Haryana IAS Transfers Ashima Brar Gets Excise Commissioner Charge
Haryana IAS Ashima Brar: हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल के क्रम में आईएएस आशिमा बराड़ को सरकार ने अतिरिक्त ज़िम्मेदारी दी है। बराड़ को एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट में कमिश्नर एंड सेक्रेटरी लगाया गया है। चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी की तरफ से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। आशिमा बराड़ के पास उनके वर्तमान चार्ज भी बने रहेंगे। वह अभी कूपरेशन डिपार्टमेंट में कमिश्नर एंड सेक्रेटरी और हरियाणा विद्युत प्रसार निगम में एमडी की ज़िम्मेदारी संभाल रहीं हैं।