हरियाणा से राज्यसभा में एक और सांसद भेजेगी भाजपा, दीपेंद्र हुड्डा के लोकसभा में जाने से खाली हुई सीट

BJP will send one more MP from Haryana to Rajya Sabha

BJP will send one more MP from Haryana to Rajya Sabha

BJP will send one more MP from Haryana to Rajya Sabha-चंडीगढ़। चुनाव आयोग ने हरियाणा से खाली हुई राज्य सभा सीट पर बुधवार को चुनाव कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। अब तक कांग्रेस के हिस्से में रही इस सीट से करीब दो साल के लिए भाजपा अपना राज्य सभा सांसद सदन में भेजेगी। रिक्त हुई सीट का कार्यकाल 9 अप्रैल 2026 तक होगा। 90 विधायकों वाली हरियाणा विधानसभा में इस समय विधायकों की संख्या 87 है। जिनमें भाजपा के 41, कांग्रेस के 29, जननायक जनता पार्टी के दस, निर्दलीय पांच, हरियाणा लोकहित पार्टी व इनेलो का एक-एक विधायक शामिल है।

प्रदेश से इस समय सुभाष बराला, रामचंद्र जांगड़ा तथा कृष्ण लाल पंवार भाजपा से तो कार्तिकेय शर्मा निर्दलीय कोटे से भाजपा समर्थित राज्य सभा के सांसद हैं। इससे पहले कांग्रेस के कोटे से दीपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा से राज्य सभा के सांसद थे। दीपेंद्र हुड्डा के रोहतक से लोकसभा सांसद बनने के बाद रिक्त हुई सीट को निर्वाचन आयोग की तरफ से आज रिक्त घोषित कर दिया गया है।

वर्तमान राजनीतिक आंकड़ों के हिसाब से यह सीट भाजपा के पास जाएगी। इस सीट पर भाजपा की तरफ से कैप्टन अभिमन्यु, कुलदीप बिश्नोई, रामबिलास शर्मा, किरण चौधरी समेत कई नेता प्रबल दावेदार हैं। भाजपा में जहां उक्त नेता लॉबिंग कर रहे हैं वहीं कार्यक्रम घोषित होने से पहले कांग्रेस तथा जननायक जनता पार्टी इस रिक्त हुई सीट के लिए गेंद एक-दूसरे के पाले में डाल रहे हैं। ऐसे में संभावना बहुत कम है कि विपक्ष की तरफ से इस सीट के लिए किसी को प्रत्याशी बनाया जाए। क्योंकि इस समय कांग्रेस तथा जजपा एकजुट नहीं है। जजपा के विधायक जहां बिखर चुके हैं वहीं कांग्रेस को भी राज्यसभा चुनाव के लिए भीतरीघात का डर होने के कारण दोनों दल जोखिम उठाने के मूड में नहीं है।

हरियाणा के राज्यसभा चुनाव कार्यक्रम

अधिसूचना जारी होगी 14 अगस्त
नामांकन की अंतिम तिथि 21 अगस्त
नामांकन की जांच 22 अगस्त
नाम वापसी की अंतिम तिथि 27 अगस्त
मतदान की तिथि 03 सितंबर
मतगणना 03 सितंबर