BREAKING
पत्नी ने शराब पिलाकर पति की हत्या की; नशे में होने के बाद प्रेमी संग मिल हाथ-पैर बांधे, फिर सीने पर चढ़ बेरहमी से घोंट दिया गला IAS चंद्रशेखर को उपराष्ट्रपति का प्राइवेट सेक्रेटरी बनाया; रिटायर्ड IAS अमित खरे को सचिव का कार्यभार, अधिसूचना की गई जारी विदेशी टीवी शोज देखने पर मौत की सजा; फांसी पर लटकाया जा रहा, उत्तर कोरिया से हैरान करने वाली खबर, सनक गया तानाशाह किम जोंग वक्फ के नए कानून पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला; इन प्रावधानों पर रोक लगाई, पूरे वक्फ कानून पर रोक लगाने से किया इनकार, पढ़ें चावल या रोटी: रात के खाने में क्या खाना चाहिए, जिससे आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे और बेहतर नींद आए

हरियाणा में यहां दर्दनाक हादसा: रक्षाबंधन मनाने जा रहे परिवार की पल में उजड़ीं खुशियां, सड़क पर बेकाबू बोलेरो ने कुचला

Road Accident in Haryana on the occasion of Raksha Bandhan

Road Accident in Haryana on the occasion of Raksha Bandhan

Road Accident in Haryana on the occasion of Raksha Bandhan : हरियाणा (Haryana) से आयेदिन हादसे (Road Accident) सामने आते हैं| जहां अब एक हादसा फिर से सामने आया है| रक्षाबंधन जैसे खुशी के त्यौहार पर यह हादसा वाकई बड़ा ही दुखदायी है| पल में सारी खुशियां मातम में बदल गईं| बतादें कि, हरियाणा के यमुनानगर जिले से यह हादसा सामने आया है| जिले के जगाधरी इलाके में यह हादसा हुआ है| जहां एक बेकाबू बोलेरे ने एक बाइक पर सवार एक परिवार को जोरदार टक्कर के साथ कुचल दिया| इस हादसे में बाइक चला रहे शख्स की मौत हो गई| जबकि उसकी पत्नी और बच्चे घायल हो गए|

वहीं, इस हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया| सूचना पुलिस के पास पहुंची| जिसके बाद मौके पर पुलिस ने शख्स की डेड बॉडी को कब्जे में लेते हुए पोस्टमर्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भेज दिया और हादसे में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी| हादसे में घायल पत्नी और बच्चों का इलाज करवाया गया है|

पत्नी और बच्चों को लेकर ससुराल जा रहा था शख्स

बताया जाता है कि, रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए मृतक शख्स अपनी पत्नी को उसके मायके ले जा रहा था| दो बच्चे भी साथ थे| सब एक ही बाइक पर सवार थे| जानकारी के अनुसार, जब शख्स बाइक के साथ प्रतापनगर के पास पहुंचा तो यहां अचानक एक बोलेरे इस कदर बेकाबू हुई कि उसने शख्स की बाइक को टक्कर मारते हुए उसे कुचल डाला| जिससे उसकी मौत हो गई| जबकि टक्कर के बाद बाइक से अलग गिरे पत्नी और बच्चे घायल हो गए|