Haryana Voting- हरियाणा में 11 बजे तक 22% वोटिंग, CM ने वोट डाला; अंबाला सीट पर 22% वोट पड़े, पंचकूला में क्या हिसाब? गुरुग्राम सुस्त

हरियाणा में 11 बजे तक 22% वोटिंग, CM ने वोट डाला; अंबाला सीट पर 22% वोट पड़े, पंचकूला में क्या हिसाब? गुरुग्राम सबसे सुस्त

Haryana Voter Turnout Lok Sabha Election 2024 Voting Update

Haryana Voter Turnout Lok Sabha Election 2024 Voting Update

Haryana Voting Update: लोकसभा चुनाव-2024 के छठे चरण में आज वोटिंग हो रही है। इस छठे चरण में राजधानी दिल्ली और हरियाणा सहित कुल 7 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 58 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। हरियाणा में 11 बजे तक करीब 22.09% वोटिंग हो पाई है।

हरियाणा में वोटिंग के मामले में गुरुग्राम सबसे सुस्त नजर आ रहा है। गुरुग्राम में 11 बजे तक तकरीबन 17.42 वोट ही पड़े हैं। जबकि हरियाणा की बाकी लोकसभा सीटों पर ये रेसियो ज्यादा है। वहीं अंबाला लोकसभा क्षेत्र के पंचकूला में सुबह 11 बजे तक 19.08% वोटिंग हुई है। यहां वोटिंग को लेकर कालका अब तक सबसे फिसड्डी नजर आया है।

हरियाणा की किस लोकसभा सीट पर कितने % वोटिंग?

अंबाला और गुरुग्राम लोकसभा सीट के अलावा भिवानी-महेन्द्रगढ़ सीट पर 11 बजे तक 24.32% वोटिंग हुई है। इसी प्रकार फरीदाबाद में 19.55%, हिसार में 22.18%, करनाल में 22.04%, कुरुक्षेत्र में 26.10%, रोहतक में 22.15%, सिरसा में 24.71% और सोनीपत में 22.88% वोटिंग हो पाई है।

हरियाणा सीएम नायब सैनी ने वोट डाला

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने लोकसभा चुनाव के छठे चरण में नारायणगढ़ मंदसौर में अपना वोट डाला। वहीं वोट डालने के बाद नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह लोकतंत्र का महापर्व है। हम सभी को इसकी मजबूती के लिए इसमें हिस्सा लेना चाहिए। मैं सभी प्रदेश वासियों से अपील करता हूं कि मतदान करें। PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 सालों में भारत ने विकास की एक नई दिशा तय की है। आज पूरे विश्व में भारत ऊंचाई पर पहुंचा है।

पूर्व सीएम मनोहर लाल ने करनाल में वोट किया

वहीं हरियाणा के पूर्व सीएम और करनाल से बीजेपी  उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद खट्टर ने कहा कि आज लोकतंत्र का महापर्व है और हरियाणा की 10 की 10 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। मुझे अपने बूथ पर पहला वोट डालने का अवसर प्राप्त हुआ। इस महा पर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। वोट जरूर डालें। मैं शाम तक सभी लोकसभा क्षेत्रों में एक बार जाकर आऊंगा। चुनाव शांतिपूर्वक होना चाहिए।

अशोक तंवर ने कहा- बीजेपी 400 पार होगी

सिरसा से बीजेपी उम्मीदवार अशोक तंवर ने वोट डालने के बाद कहा कि यह लोकतंत्र का महापर्व है। 4 जून को बीजेपी 400 पार होगी और विपक्ष कहेगा कि मशीनें खराब हैं। वो ये नहीं देखेंगे कि उनका संगठन का ढांचा खराब है, उनका नेतृत्व खराब है। बेईमान लोगों को जनता ने नकार दिया है।

पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत ने वोट डाला

हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम और JJP नेता दुष्यंत ने सिरसा में वोट डाला। वोट करने के बाद दुष्यंत चौटाला ने कहा, "मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे बाहर निकलें और बदलाव के लिए वोट करें। यह लोकतंत्र का महापर्व बहुत महत्वपूर्ण है।

हुड्डा ने की अपील- बड़ी संख्या में वोट करें

हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि मैं हरियाणा के लोगों से अपील करता हूं कि वे अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करें और बड़ी संख्या में वोट करें। वहीं रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि सिर्फ रोहतक सीट ही नहीं बल्कि कांग्रेस और उसका गठबंधन हरियाणा की सभी 10 सीटें जीतेंगे।

कैथल में रणदीप सिंह सुरजेवाला ने वोट डाला

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कैथल में अपना वोट डाला। वहीं वोट करने के बाद कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, "मैं सबसे आग्रह करता हूं कि वोट जरूर दें...वोट ही प्रजातंत्र की रक्षा कर सकता है, वोट ही देश के संविधान को बचा सकता है...देश में नई सरकार बनाने के लिए, संविधान की रक्षा के लिए और एक व्यापक बदलाव के लिए इस उत्सव में भाग लें।

कहां कितनी सीटों पट हो रही वोटिंग?

लोकसभा चुनाव-2024 के छठे चरण में जिन 58 सीटों पर वोटिंग हो रही है। उनमें दिल्ली की 7, हरियाणा की 10, उत्तर प्रदेश की 14, बिहार की 8, पश्चिम बंगाल की 8,  झारखंड की 4, ओढ़िशा की 6 और जम्मू-कश्मीर में 1 लोकसभा सीट पर वोट पड़ रहे हैं। छठे चरण की यह वोटिंग बीजेपी के लिए बहुत अहम मानी जा रही है।

पिछले आम चुनाव में 2019 में बीजेपी ने अकेले इन सीटों में 40 सीट जीती थीं। कांग्रेस को इनमें एक भी सीट नहीं मिली थी। वहीं बीजेपी के सहयोगी दल को 5 सीटें मिली थीं। बाक़ी सीट टीएमसी, समाजवादी और दूसरे विपक्षी रीजनल दलों को मिली थीं।