Haryana Vidhansabha changed in winter session

शीतकालीन सत्र में बदली-बदली नजर आई हरियाणा विधानसभा, हर सदस्य की सीट पर लगे थे टैबलेट्स, सदन की कार्यवाही दिखी ऑनलाइन

HaryanaVidhansabha

Haryana Vidhansabha changed in winter session

Haryana Vidhansabha changed in winter session : चण्डीगढ़। हरियाणा विधानसभा (Haryana Vidhansabha) के आज से आरम्भ हुए शीतकालीन सत्र (winter session) के पहले दिन सदन की कार्यवाही लोकसभा की तर्ज पर देखने को मिली। हर सदस्य की सीट पर टैबलेट्स लगे हुए हैं और कार्यवाही का सीधा प्रसारण सदस्य के नाम के साथ लाइव दिखाया जा रहा है। शीतकालीन सत्र में निश्चित रूप से हरियाणा विधानसभा (Haryana Vidhansabha) बदली बदली नजर आई है। विधानसभा के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए भी अध्यक्ष ने ड्रेस  कोड लागू किया है। अब कोई भी सदस्य कर्मचारियों को उनकी ड्रेस के अनुसार पहचान सकता है।

स्वयं आईटी के ज्ञाता भी हैं सदन के नेता व मुख्यमंत्री मनोहर लाल / Leader of the House and Chief Minister Manohar Lal himself is also an expert in IT

सदन के नेता व मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Chief Minister Manohar Lal) जो स्वयं आईटी के ज्ञाता भी हैं, की पहल पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता ने पिछले तीन साल से विधानसभा की कार्यवाही लोकसभा की तर्ज पर शुरू करवाई है। पिछले वर्ष बजट सत्र के दौरान सदन की तदर्थ कमेटियों के माध्यम से बजट  पारित करवाकर एक नई पहल की थी, जिसकी सदन के सभी सदस्यों ने सराहना की थी। लोकसभा की तर्ज हर प्रकार के विधायी कार्य आरम्भ करने की भी शुरूआत विधानसभा अध्यक्ष (Speaker of the Assembly) ने की है। विधानसभा को पेपर लैस किया गया है।

सदस्यों के लिए पेड भोजन की व्यवस्था / Paid meals for members

लोकसभा की तर्ज पर सदस्यों के लिए पेड भोजन की व्यवस्था की गई है और कोई भी सदस्य मात्र 100 रूपये में स्वादिष्ट व्यंजन का लुत्फ उठा सकता है। शीतकालीन सत्र (Winter Session) के दौरान बाजरे की रोटी व चूरमा को व्यंजनों में शामिल किया गया है।

 

ये भी पढ़ें ...

ये भी पढ़ें ...