Haryana Roadways Bus Accident In Sonipat

हरियाणा रोडवेज बस के साथ फिर हादसा: सोनीपत में यात्रियों की जान खतरे में पड़ी, खंभे और पेड़ में जा घुसी

Haryana Roadways Bus Accident In Sonipat

Haryana Roadways Bus Accident In Sonipat

Haryana Roadways Bus Accident In Sonipat : हरियाणा रोडवेज की बसें आएदिन हादसे का शिकार हो रही हैं| जहां ऐसा ही एक हादसा फिर से हुआ है| दरअसल, अब सोनीपत में हरियाणा रोडवेज की एक बस (Bus Accident In Sonipat) अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और इस दौरान खंभे और पेड़ में जा घुसी| बस के साथ यह हादसा कटवाल गांव के नजदीक हुआ| हादसे में बस के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है| वहीं, ड्राइवर-कंडक्टर सहित कई यात्री घायल बताए जाते हैं| हादसे की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई की है|

Haryana Roadways Bus Accident In Sonipat
Haryana Roadways Bus Accident In Sonipat

ओवरटेक करने के चलते हादसा

बताया जाता है कि, हरियाणा रोडवेज की बस (Haryana Roadways Bus) के साथ यह हादसा ओवरटेक करने के चलते हुआ है| बस गोहाना से खरखौदा के लिए निकली थी और इसमें 40 से 50 के करीब यात्री मौजूद थे| सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन जब बस गांव कटवाल के पास पहुंची तो इसने एक वाहन को ओवरटेक किया और इतने में ही बस अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे उतरकर पहले एक खंभे से टकराई व इसके बाद एक पेड़ में जा घुसी| गनीमत रही कि, इस बस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ| मगर एक बार के लिए यात्रियों की जिंदगी खतरे में जरूर पड़ गई| बतादें कि, हादसे के बाद दूसरी रोडवेज बस में यात्रियों (जो घायल नहीं हुए थे) को रवाना किया गया|

पिछले शनिवार ट्रक से टकरा गई थी रोडवेज बस

ध्यान रहे कि, पिछले शनिवार को जींद जिले में जुलाना इलाके के नजदीक हरियाणा रोडवेज की बस और ट्रक में जबरदस्त टक्कर (Bus-Truck Accident in Jind) हुई थी| इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई थी| जबकि बस में सवार 40 से ज्यादा लोग घायल हुए थे| कई गंभीर घायलों को तत्काल रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया था|