पांच टीबी पीडि़त बच्चों को अडाप्ट करेगा हरियाणा राजभवन:दत्तात्रेय
BREAKING
78वां निरंकारी संत समागम - सत्य का संदेश देने का एक भव्य उत्सव, 31 अक्टूबर से 3 नवंबर, 2025 तक आयोजित होगा निरंकारी संत समागम लोगों की इस परेशानी को देखते हुए गांव के सरपंच मास्टर तुलाराम ने बस न रुकने की शिकायत की मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और अरविंद केजरीवाल ने नौवें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ का शुभारंभ किया अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में सी एम मान ने आर.टी.ओ. कार्यालय लगाया ताला अब 1076 डायल करने पर घर आ कर कार्य करेंगे आर टी ओ कर्मचारी मान सरकार के वादे की रफ्तार तेज़: 6 मेगा-प्रोजेक्ट्स से पंजाब बन रहा उत्तर भारत का टूरिज्म हब, PPP रोडमैप तैयार

पांच टीबी पीडि़त बच्चों को अडाप्ट करेगा हरियाणा राजभवन:दत्तात्रेय

पांच टीबी पीडि़त बच्चों को अडाप्ट करेगा हरियाणा राजभवन:दत्तात्रेय

पांच टीबी पीडि़त बच्चों को अडाप्ट करेगा हरियाणा राजभवन:दत्तात्रेय

हरियाणा में इस समय 40 हजार टीबी रोगी

चंडीगढ़, 10 सितंबर। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि हरियाणा राजभवन द्वारा पांच टी.बी.पीडि़त बच्चों को अडॉप्ट किया जाएगा। जिनकी देखभाल राजभवन के डाक्टरों की टीम करेगी। उन्होंने कहा कि डाक्टरों की टीम पूरे प्रदेश में सरकारी व सामाजिक संस्थाओं से समन्वय स्थापित करें ताकि रोगियों को काउंसलिंग व अन्य जरूरी सहायता मिल पाएं।
दत्तात्रेय शनिवार को प्रधानमंत्री टी.बी मुक्त भारत अभियान के तहत डाक्टरों की टीम से बातचीत कर रहे थे। 
इस टीम में डॉ.राजेश राजु,डॉ.सुखवंत,डॉ.राकेश तलवार शामिल थे। राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश में टी.बी. रोग के खात्मे के लिए स्वास्थ्य विभाग सरकारी/गैर सरकारी, सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं व स्वयं सेवी कार्यकर्ताओं से समन्वय कर हर टी.बी. रोगी तक पहुंच करें और उन्हें इलाज के लिए दवाई, पोषक तत्व व अन्य जरूरी सामग्री पहुंचाएं।
पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में 9 से 17 सितम्बर तक टी.बी मुक्त भारत अभियान की शुरूआत की गई है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी ज्यादा से ज्यादा आमजन तक पहुंच बनाकर सामुदायिक सहयोग लें और प्रधानमंत्री टी.बी मुक्त भारत अभियान से जोड़ें , जिससे ज्यादा से ज्यादा रोगियों को पूरा इलाज दिया जा सके। 
उन्होंने कहा कि आगामी 2025 तक टी.बी मुक्त भारत बनाने का लक्ष्य रखा गया है जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 2030 तक टी.बी मुक्त विश्व का लक्ष्य तय किया गया है। 
इस कार्यक्रम में डॉ.राजेश राजू ने हरियाणा में चलाए जाने वाले प्रधानमंत्री टी.बी मुक्त भारत अभियान की रूप रेखा के बारे में बताते हुए कहा कि इस समय हरियाणा में चालीस हजार से भी अधिक टी.बी रोगी हैं।