डैफलिंपिक्स 2021 में हरियाणा के खिलाड़ी चमके

डैफलिंपिक्स 2021 में हरियाणा के खिलाड़ी चमके

डैफलिंपिक्स 2021 में हरियाणा के खिलाड़ी चमके

डैफलिंपिक्स 2021 में हरियाणा के खिलाड़ी चमके

मुख्यमंत्री ने दिए छह करोड़ के नकद पुरस्कार दिए
भारत को मिले 16 मेडल, हरियाणा के हिस्से आए 6 मेडल 

चंडीगढ़, 30 मई। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य के डैफलिंपिक्स एथलीटों को लगभग 6 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया। पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में सोमवार को आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह के दौरान ब्राजील में डैफलिंपिक्स के चार स्वर्ण पदक विजेताओं, दो कांस्य पदक विजेताओं और नौ प्रतिभागियों सहित कुल 15 खिलाडिय़ों को चेक वितरित किए गए।  
मनोहर लाल ने कहा कि  ब्राजील में हाल ही में आयोजित डैफलिंपिक्स -2021 में चार स्वर्ण पदक जीतकर, हरियाणा के खिलाडिय़ों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि राज्य को स्पोट्र्स हब के रूप में क्यों जाना जाता है। साथ ही, देश के  खिलाडिय़ों द्वारा जीते गए कुल 16 पदकों में से 4 स्वर्ण सहित 6 पदक जीतकर उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया है कि हरियाणा को भारत की पदक फैक्ट्री के रूप में क्यों जाना जाता है। हमें गर्व है कि इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले भारत के 65 एथलीटों में से 15 खिलाड़ी राज्य से हैं।

डैफलिंपिक्स 2021 में हरियाणा के खिलाड़ी चमके

मुख्यमंत्री ने देश और राज्य को गौरवान्वित करने के लिए खिलाडिय़ों, उनके परिवारों, शिक्षकों और प्रशिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है और इस डैफलिंपिक्स में भाग लेने वाले प्रत्येक एथलीट ने निश्चित रूप से अपने कौशल, शारीरिक क्षमता और मानसिक दृढ़ता का प्रदर्शन किया है।
मुख्यमंत्री ने चार स्वर्ण विजेता रोहित भाकर,महेश,दीक्षा डागर और सुमित दहिया को बैडमिंटन, गोल्फ और कुश्ती में स्वर्ण पदक जीतने के लिए 1.20-1.20 करोड़ रुपये के चेक भेंट किए गए। कुश्ती में कांस्य पदक जीतने वाले अमित और वीरेंद्र सिंह को 40-40 लाख रुपये का चेक भी दिया। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रियंका,बलराम,योगेश डागर,निर्चिरा,अजय कुमार,कुलदीप शर्मा, आसिफ खान,अमन और शुभम वशिष्ठ को को ढाई-ढाई लाख के चेक दिए गए।
इस सम्मान समारोह में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह और सांसद रतन लाल कटारिया भी मौजूद रहे।

116 करोड़ ने बनी चार खेल सुविधाओं का भी किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने 116 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित चार अत्याधुनिक खेल सुविधाओं का भी लोकार्पण किया। इनमें लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित वैज्ञानिक खेल प्रशिक्षण एवं पुनर्वास केंद्र, लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बहुउद्देशीय हॉल नंबर 2 व  3, 10 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हॉकी एस्ट्रो-टर्फ और लगभग 6 करोड़ रुपये की लागत से एथलेटिक्स ट्रैक का नवीनीकरण शामिल है।