Haryana Panchayat Chunav 2022: राज्य चुनाव आयुक्त ने दिया बड़ा बयान, बताया- कब होगी शेड्यूल की घोषणा
BREAKING
CCTV फुटेज गायब, फोन फॉर्मेट... स्वाती मालीवाल मारपीट केस में दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को क्या-क्या बताया, बिभव 5 दिन की रिमांड पर खौफनाक! दोबारा प्रेग्नेंट होने पर युवती ने बॉयफ्रेंड का लिंग काटा; बंधक बनाकर क्रूरता दिखाई, वो तड़पता-चिल्लता रहा, फिर चाकू से गोद डाला अब पतंजलि की सोन पापड़ी जांच में फेल; खाद्य सुरक्षा विभाग ने सैंपल भरा था, कोर्ट ने 3 लोगों को जेल की सजा सुनाई, जुर्माना भी दिल्ली के इन रास्तों पर आज जाने से बचें; CM केजरीवाल के BJP मुख्यालय जाने के चलते दिल्ली पुलिस ने किया अलर्ट, पढ़िए एडवाइजरी आईसीआईसीआई बैंक को जन्म देने वाले दिग्गज बैंकर नारायणन वघुल ने ली अंतिम सांस

हरियाणा पंचायत चुनाव पर आई बड़ी खबर: राज्य चुनाव आयुक्त ने दिया बड़ा बयान, बताया- कब होगी शेड्यूल की घोषणा

Haryana Panchayat Chunav 2022

Haryana Panchayat Chunav 2022

Haryana Panchayat Chunav 2022 : हाईकोर्ट की मंजूरी के बाद जबसे हरियाणा में पंचायत चुनाव को लेकर रास्ता साफ हुआ है तबसे यही हलचल तेज हो रखी है कि राज्य चुनाव आयोग चुनावी शेड्यूल कब जारी करेगा| फिलहाल, अब जल्द ही यह इंतजार खत्म होने वाला है|

दरअसल,  हरियाणा में पंचायत चुनाव शेड्यूल को लेकर राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह का बड़ा बयान सामने आया है| हालांकि, उन्होंने पंचायत चुनाव की निश्चित डेट नहीं बताई है लेकिन धनपत सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव की सारी तैयारी की जा चुकी है। चुनाव अगले एक से ढेड़ महीने में पूरी तरह से सम्पन्न हो जाएगा| धनपत सिंह के अनुसार, राज्य चुनाव आयोग को बस सरकार से रिजर्वेशन गाइडलाइन्स का इंतजार है। जैसे ही रिजर्वेशन गाइडलाइन्स मिल जाएगी| चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया जायेगा|

चुनाव का लेट होना मुझे अच्छा नहीं लग रहा

चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से चुनाव नहीं हो सके हैं। यह मुझे भी अच्छा नहीं लग रहा, क्योंकि चुनाव के न होने से गांव के काम रुक जाते हैं| धनपत सिंह ने कहा कि चुनाव में पेंच अब कहीं भी नहीं फंसा है| अब पूरी तैयारी की जा चुकी है।

एक चरण में चुनाव संभव नहीं

यहां धनपत सिंह ने यह भी कहा कि हरियाणा में पंचायत चुनाव 2 चरणों में होंगे। एक साथ चार पदों के लिए चुनाव कराना संभव नहीं है| धनपत सिंह ने जानकारी दी कि पहले चरण में जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव करा दिए जायेंगे और फिर 2 से 3 दिन छोड़कर दूसरे चरण में पंच, सरपंचों के चुनाव कराए जाएंगे|