हरियाणा में कांवड़ियों के साथ भयानक हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, मौके पर मच गई चीख-पुकार, UP के हाथरस में भी ट्रक ने 7 कांवड़ियों की ली जान
BREAKING
शर्मनाक! सौतेली मां को ले भागा नाबालिग बेटा; हरियाणा में अजब कांड, पिता ने पुलिस से लगाई गुहार, बताया- मां कहता था, पैर छूता था हरियाणा में बीजेपी के जिला पदाधिकारियों की नियुक्ति; पंचकूला समेत सभी जिलों में अब नई टीम, प्रदेश अध्यक्ष बडोली की सभी से ये अपील भारतीय वायुसेना के साथ बड़ा हादसा; राजस्थान में जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, चुरू के पास आसमान से गिरा, गिरते ही चीथड़े-चीथड़े, आग लगी भयावह! गुजरात में ब्रिज टूटने से अब तक 9 लोगों की मौत; डेड बॉडीज निकल रहीं, 6 लोग घायल मिले, रेस्क्यू ऑपरेशन में लगीं कई टीमें बड़ा हादसा! गुजरात में ओवर ब्रिज टूटा; कई वाहन नदी में गिरे, मौके पर अफरा-तफरी, राहत-बचाव कार्य के लिए NDRF बुलाई गई

हरियाणा में कांवड़ियों के साथ भयानक हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, मौके पर मच गई चीख-पुकार, UP के हाथरस में भी ट्रक ने 7 कांवड़ियों की ली जान

Haryana kanwariyas Accident News

Haryana kanwariyas Accident News

Accident News : सावन का महीना चल रहा है जो कि भगवान भोलेनाथ को बेहद प्रिय है| कहते हैं कि इस महीने में भोलेनाथ को कांवड़ चढ़ाने से वह अति प्रसन्न होते हैं और सभी मुरादें पूरी करते हैं| जहां यही कारण है कि सावन आते ही लोग कांवड़िया बनकर दूर-दूर पवित्र स्थानों से कांवड़ लाने निकल पड़ते हैं| मगर इस पावन यात्रा में कई लोग दोबारा घर नहीं लौट पाते| वह हादसे का शिकार हो जाते हैं|

बतादें कि, हरियाणा में कांवड़ियों के साथ भयानक हादसा हुआ है| यहां कैथल स्थित क्योड़क गांव के नजदीक एक तेज रफ्तार ट्रक ने कांवड़ियों को रौंद डाला| जहां इस हादसे में एक कांवड़िये की मौत हो गई है| जबकि कई घायल बताये जाते हैं| जिनका उपचार किया जा रहा है| जानकारी के अनुसार, यह बड़ा हादसा शनिवार तड़के सुबह हुआ|

बताया जाता है कि, सभी कांवड़िये हिसार के रहने वाले हैं और ये कांवड़ लाने के लिए कैंटर में बैठकर हरिद्वार के लिए निकले थे| वहीं, जब इनका कैंटर थोड़ी देर के लिए कैथल स्थित क्योड़क गांव के नजदीक सड़क किनारे रुका तो इसी बीच तेज रफ़्तार में चले आ रहे एक ट्रक ने कैंटर सहित इन्हें अपनी चपेट में ले लिया| जिसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई|

सूचना पुलिस के पास पहुंची| ट्रक की चपेट में आये सभी कांवड़ियों को अस्पताल लाया गया| जहां एक कांवड़िये को मृत घोषित कर दिया गया| मृतक कांवड़िये की पहचान हिसार के रहने वाले आशीष के रूप में हुई है| पुलिस ने मृतक आशीष के शव को अपने कब्जे में ले लिया है और घर वालों को सूचन दे दी है| पोस्टमार्टम के बाद पुलिस आशीष का शव घरवालों को सौंप देगी|

ट्रक चालक फरार...

बताया जाता है कि, हादसे को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है| लेकिन पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है| पुलिस के मुताबिक, जल्द ही आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार किया जाएगा|

UP के हाथरस में भी ट्रक ने 7 कांवड़ियों की ली जान...

ध्यान रहे कि, इससे भी बड़ा एक हादसा आज ही UP के हाथरस में भी हुआ है| यहां भी शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने कई कांवड़ियों को रौंद डाला| इस हादसे 7 कांवडियों की दर्दनाक मौत हो गई| यह सभी मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले थे| ये हरिद्वार से ग्वालियर वापिस लौट रहे थे|