हरियाणा सरकार का फैसला: गर्मी की छुट्टियों में लगेगी ऑनलाइन क्लास

हरियाणा सरकार का फैसला: गर्मी की छुट्टियों में लगेगी ऑनलाइन क्लास

हरियाणा सरकार का फैसला: गर्मी की छुट्टियों में लगेगी ऑनलाइन क्लास

हरियाणा सरकार का फैसला: गर्मी की छुट्टियों में लगेगी ऑनलाइन क्लास

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने इस बार गर्मी की छुट्टियों में भी दसवीं तथा 12वीं कक्षा की ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने का फैसला लिया है। प्रदेश में एक जून से गर्मी की छुट्टियां होने जा रही हैं। इन छुट्टियों के दौरान बच्चों को होमवर्क नहीं दिया जाएगा अलबत्ता सामान्य की भांति पढ़ाई होगी।

शिक्षा विभाग की ओर से इस बार होने वाली गर्मी की छुट्टियों में कक्षा 10 वीं और 12 वी के छात्रों की ऑनलाइन कक्षएं लगाने का फैसला किया गया है। शिक्षा मंत्री कंवर पाल के अनुसार गर्मी की छुट्टियों से पहले विभाग की ओर से इन छात्रों को टेबलेट बांट दिए जाएंगे,ताकि इनकी ऑनलाइन पढाई में कोई बाधा ना आये।

इस पूरी योजना को सिरे चढ़ाने के लिए विभाग की ओर से जल्द से जल्द शिक्षकों को ट्रेनिंग देने का कार्य किया जा रहा है। विभाग की कोशिश है कि छात्रों और शिक्षकों को जो टेबलेट दिए जा रहे हैं उनको बच्चों की पढ़ाई में ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया जाए और अगर सुचारू पढाई में कोई दिक्कत आती है तो इन छुट्टियों में ही उन दिक्कतों को दूर कर लिया जाए। छुट्टियों के दौरान ही इन टेबलेट से पढ़ाई का एक ट्रायल पूरा करने की कोशिश विभाग की ओर से की जा रही है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अध्यापकों और विद्यार्थियों को टबलेट से उसके ई अधिगम से परिचित करवाना है ताकि एक जुलाई से बिना किसी बाधा के ऑनलाइन तथा ब्लेंडेड लर्निंग की जा सके। शिक्षा मंत्री ने कहा कि छुट्टियों में यह प्रशिक्षण दोनों के लिए रुचिकर होने वाला है। इसमे ऑनलाइन करियर कॉउंसलिंग, ऑनलाइन प्रोजेक्ट दिए जाएंगे जिससे बच्चे अपने घर पर रहकर ही अपने अध्यापक को ऑनलाइन जमा करवाएंगे।