Chandigarh Murder: चंडीगढ़ में बेटे के जन्मदिन से पहले बाप का मर्डर; मोहाली का युवक 22 मार्केट में मोबाइल खरीदने आया था

चंडीगढ़ में बेटे के जन्मदिन से पहले बाप का मर्डर! मोहाली का युवक 22 मार्केट में मोबाइल खरीदने आया, लापता होने के बाद अब लाश मिली

Chandigarh 32 Year Old Youth Murdered Before Son Birthday Crime News

Chandigarh 32 Year Old Youth Murdered Before Son Birthday Crime News

Chandigarh Murder News: दिवाली से पहले चंडीगढ़ के सेक्टर-42 क्षेत्र में एक युवक की लाश ड्रेनेज पाइप से मिली है। जिसके बाद हड़कंप मच गया है। थाना 36 पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर लाश ड्रेनेज पाइप से बाहर निकाल ली है और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सैक्टर 16 के अस्पताल भेजी है। जहां लाश का पोस्टमार्टम का किया जाएगा। इसके बाद युवक की लाश उसके परिजनों को सौंप दी जाएगी। पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आगे की जांच-पड़ताल और कार्रवाई कर रही है पुलिस शुरुवाती तौर पर इसमें हत्या की आशंका मानकर चल रही है।

हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। पुलिस जल्द ही इसमें प्रेस रिलीज जारी करेगी। वहीं मृतक युवक की पहचान गांव सोहाना जिला मोहाली निवासी 32 वर्षीय मृतक गुरविंदर सिंह के रूप में हुई है। वह यहां अपने परिवार सहित रहा था और और टूरिज्म चंडीगढ़ में ड्राइवर का काम करता था। इससे पहले गुरविंदर सिंह के लापता होने की शिकायत परिवार ने पुलिस को दी थी और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। परिवार के लोग खुद भी गुरविंदर सिंह को इधर-उधर तलाशते हुए घूम रहे थे लेकिन गुरविंदर सिंह का कोई अतापता नहीं चला लेकिन परिवार बीते बुधवार को उस वक्त दहल उठा जब गुरविंदर सिंह की लाश अपने सामने देखी।

मोहाली का युवक 22 मार्केट में मोबाइल खरीदने आया

मृतक गुरविंदर सिंह 12 अक्तूबर शाम के समय सेक्टर 22 स्थित मार्केट से मोबाइल फोन खरीदने के लिए आया था। यहां से फिर वह घर वापस नहीं लौटा। बताया जाता है कि गुरविंदर को मार्केट में ये दो आरोपी शख्स मिले थे। इन्होंने गुरविंदर को अपनी बातों में उलझा लिया और पहले तो मोबाइल के जरिए गुरविंदर के खाते से कुछ पैसे किसी और को ट्रांसफर किए और बाद में गुरविंदर को इधर उधर घुमाते रहे। इसके बाद शाम को सेक्टर 42 में नशा कर गुरविंदर सिंह को मौत के घाट उतार दिया। जब पता चला कि गुरविंदर की मौत हो चुकी तो लाश को एक ड्रेन पाइप में फेंककर मौके से फरार हो गए।

परिवार को मिली गुरविंदर की स्कूटी

बुधवार दोपहर के समय जब परिवार वाले गुरविंदर की खोजबीन में लगे हुए थे तो इस दौरान उन्हें गुरविंदर की बैटरी वाली स्कूटी सैक्टर 42 के आसपास नजर आई. जिसके बाद उन्होंने तुंरत थाना 36 पुलिस को सूचित किया। थाना 36 पुलिस की मुस्तैद टीम ने जब यहां पहुंचकर छानबीन की तो गुरविंदर की लाश ड्रेनेज पाइप में पड़ी हुई थी। जिसे देख परिवार देख बिलख उठे। मौके पर चीख-पुकार मची रही। वहीं काफी मशक्कत के बाद लाश को ड्रेन पाइप से निकाला गया।

बेटे के जन्मदिन से पहले बाप का मर्डर

कलेजा चीरने वाली बात ये है कि 2 दिन बाद ही 19 अक्तूबर को गुरविंदर के 5 साल के बेटे का जन्मदिवस था। जिसके लिए घर में परिवार की तरफ से तैयारियां चल रहीं थीं। गुरविंदर ने बेटे के जन्मदिवस पर पार्टी रखी हुई थी और इस खुशी के चलते रिश्तेदारों को कार्ड भी बांट दिए गए थे। लेकिन शायद भगवान को कुछ और ही मंजूर था कि एक बेटे के सामने उसके बाप की लाश रख दी। घर में सारी खुशियां अब मातम में तब्दील हो चुकी हैं। बेटा शायद ही जान रहा हो कि उसका पापा अब कभी नहीं आयेगा। गुरविंदर की शादी 2019 में हुई थी।

रिपोर्ट- रंजीत शम्मी