चंडीगढ़ में कर्मचारियों को दिवाली से पहले अक्टूबर की सैलरी; प्रशासन ने जारी किया आदेश, कहा- इस तारीख से पूर्व वेतन जारी किया जाए

Chandigarh Administration Employees Will Gets Oct Salary Before Diwali
Chandigarh Employees Salary: मिठास, रोशनी और खुशियों से भरा दिवाली 2025 का त्योहार अब नजदीक है। जहां इस खास अवसर पर चंडीगढ़ प्रशासन ने अपने कॉन्ट्रैक्ट/गेस्ट/आउटसोर्सिंग और डीसी रेट बेसिस कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले कर दी है। प्रशासन ने फैसला लिया है कि 20 अक्टूबर को दिवाली के त्योहार के मद्देनजर इन सभी कर्मचारियों को अक्टूबर माह की एडवांस सैलरी 17 अक्टूबर से पहले या 17 अक्टूबर तक जारी की जाएगी।
प्रशासन ने सभी विभागों के हेड को जारी किया आदेश
चंडीगढ़ प्रशासन के वित्त विभाग ने इस संबंध में सभी विभागों और कार्यालयों के हेड को आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि उक्त सभी विभाग अपने कॉन्ट्रैक्ट/गेस्ट/आउटसोर्सिंग और डीसी रेट बेसिस कर्मचारियों से संबन्धित बिलों का शीघ्र निपटान करें ताकि यही सुनिश्चित हो सके कि इन श्रेणियों के कर्मचारियों को 17 अक्टूबर से पहले या 17 अक्टूबर तक वेतन का भुगतान कर दिया जाए। इसके अलावा यदि किसी कर्मचारी के परजेंस में कोई समस्या है तो उसे अगले माह के वेतन में एडजस्ट और व्यवस्थित किया जाए।
आदेश