Haryana government's decision
BREAKING
गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की हत्या होने की खबर; अमेरिका में हमलावरों ने गोलियों से भूना, मूसेवाला मर्डर में मास्टरमाइंड, लॉरेंस का खास गुर्गा टीवी की 'अनुपमा' रूपाली गांगुली BJP में शामिल; एक्टिंग के साथ अब राजनीति में दिखाएंगी जलवा, PM Modi की बहुत बड़ी फैन चंडीगढ़ में भयानक सड़क हादसा; तेज रफ्तार SUV और सवारियों से भरे ऑटो में भीषण टक्कर, चालक और एक लड़की की मौत, 4 लड़कियां घायल लोकसभा चुनाव के बीच LPG सिलेंडर हुआ सस्ता; इतनी घट गई कीमत, पिछले महीने भी हुई थी कटौती, अब खरीदने में कितने रुपए लगेंगे दिल्ली-NCR के कई स्कूलों में बम रखे होने की धमकी; एक ही ईमेल से सभी को मैसेज पहुंचा, स्टूडेंट्स घर भेजे गए, पुलिस टीमें एक्शन में

हरियाणा सरकार का निर्णय: बैचलर ऑफ वोकेशनल डिग्री को माना जाएगा किसी भी अन्य तीन वर्षीय स्नातक डिग्री के समान

Haryana government's decision

Haryana government's decision

Haryana government's decision- हरियाणा सरकार ने निर्णय लिया है कि राज्य या केंद्रीय अधिनियम के तहत स्थापित किसी भी वैधानिक विश्वविद्यालय (statutory university) द्वारा दी गई बैचलर ऑफ वोकेशनल (बी.वॉक) डिग्री को रोजगार के उद्देश्यों के लिए किसी अन्य तीन वर्षीय स्नातक डिग्री के समकक्ष माना जाएगा, जहां रोजगार के लिए किसी भी विषय में 'स्नातक डिग्री' की पात्रता की शर्त हो।

मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार (Employee) के लिए बी.वॉक को किसी अन्य तीन वर्षीय स्नातक डिग्री के समकक्ष मानने हेतू स्पष्टीकरण के संबंध में यह मामला राज्य सरकार के विचाराधीन था। हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद ने सिफारिश की थी कि बी. वॉक डिग्री को अन्य स्नातक डिग्री के समकक्ष माना जाए।

इसके अलावा, विश्वविद्यालय (University) अनुदान आयोग ने भी अनुरोध किया कि यूजीसी अधिनियम, 1956 (UGC ACT-1956) की धारा 22 (3) के तहत यूजीसी द्वारा निर्दिष्ट तथा 19 जनवरी, 2013 को भारत के आधिकारिक राजपत्र में अधिसूचित बैचलर ऑफ वोकेशनल (बी. वॉक), एक स्नातक स्तर की डिग्री को संघ, राज्य लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग या अन्य ऐसे निकायों द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अन्य स्नातक डिग्री, जहां पात्रता मानदंड "किसी भी विषय में स्नातक डिग्री" हो, के समकक्ष के रूप में मान्यता दी जाए।

श्री कौशल ने बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद की सिफारिश के अनुसरण में राज्य सरकार ने अब यह निर्णय लिया है। इस संबंध में सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्क्षों , बोर्डों, निगमों के प्रबंध निदेशकों, मुख्य प्रशासकों, मण्डल आयुक्तों, जिला उपायुक्तों तथा पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार को पत्र लिख कर इन निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

 

यह भी पढ़ें: 2022 में हरियाणा विजिलेंस ब्यूरो के निशाने पर रहे भ्रष्ट अधिकारी