हरियाणा की डायरी: अभय ने लगाया अटकलों पर विराम

Haryana Diary
सचित्र संपादकीय पृष्ठ हेतु
प्रस्तुति: चन्द्र शेखर धरणी
वरिष्ठ,स्वतंत्र पत्रकार
अभय ने लगाया अटकलों पर विराम
Haryana Diary: पिछले कुछ अरसे से चल रही इन अफवाहों व अटकलों पर इनेलो सुप्रीमो अभय चौटाला ने सार्वजनिक रूप से विराम लगा दिया जिनमें कहा जा रहा था कि देवीलाल परिवार एक हो सकता है।अभय द्वारा रोहतक में आयोजित इनेलो कार्यकर्ताओं की मीटिंग में सार्वजनिक रूप से इस मुद्दे पर चर्चा की गई।इनेलो के कार्यकर्ताओं द्वारा बिल्कुल नहीं,नहीं,के नारे लगाए गए।इनेलो अकेले अपने दम पर चलेगी व किसी से कोई गठबन्धन भी नहीं करेगी।अब यह स्पष्ट हो चुका है।इनेलो के कार्यकर्ताओं की मीटिंग में अभय ने ऐसे बयान देने वाले नेताओं को भी आड़े हाथों लिया तथा उन्हें देवीलाल व ओम प्रकाश की पीठ में छुरा मारने वालों की संज्ञा तक दे दी।अभय चौटाला को जो कार्यकर्ताओं का खुला समर्थन मिला उससे वह भावुक भी नजर आए।
कांग्रेस और गुटबाजी
नए प्रधान राव नरेन्द्र सिंह की ताजपोशी के कार्यक्रम जिसमें केंद्रीय कांग्रेस के दिग्गज व हरियाणा के प्रभारी बी के हरि प्रसाद भी मौजूद था।इस मंच पर भले ही सभी नेताओं ने आपसी एकता का पाठ पढ़ाया।मगर नेताओं द्वारा हरियाणा में बढ़ रही गुटबाजी व कांग्रेस समर्थकों को दर किनार करने की गूंज सार्वजनिक हुई।राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अपने संबोधन में इस मुद्दे पर विशेष फोकस रखा।भले ही राव नरेंद्र के कुर्सी संभालने के कार्यक्रम में अधिकांश सभी गुटों के नेता मौजूद थे।कैप्टन अजय यादव नदारद थे।कुमारी शैलजा विदेश में होने के कारण नहीं पहुंची।बीरेंद्र सिंह,सुरजेवाला,भूपेंद्र सिंह हुड्डा इत्यादि टीमों सहित मौजूद थे।कांग्रेस में क्या राव नरेंद्र सिंह धड़ेबाजी खत्म करने में भविष्य में कुछ सफल रहेंगे,इस पर सबकी निगाहें लगी रहेंगी।
जापान से लौटते ही अमनीत पी कुमार के घर पहुंचे सीएम__
वाई पी एस आईपीएस सुसाइड मामले दिवंगत आईजी की धर्मपत्नी अमनीत पी कुमार सहित अन्य पारिवारिक सदस्यों को शोक सांत्वना देने के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी जापान से लौटते ही उनके चंडीगढ़ आवास पर पहुंचे। जहां उन्होंने दिवंगत अधिकारी की धर्मपत्नी अमनीत पी कुमार के दुख में शरीक हो। परिवार को हौसला देते हुए दिवंगत आत्मा को अपनी श्रद्धांजलि देते हुए परिवार से लगभग 1 घंटे तक बात कर परिवार को पूर्ण रूप से न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने अमनीत पी कुमार से अलग से भी बात की। वहीं प्रदेश सरकार द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में शामिल रोहतक एसपी को हटा दिया गया।
सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने किया दुख सांझा
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा,कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुडडा, सांसद वरुण मुलाना , कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उदयभान , कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री गीता भुक्कल,
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने भी उनके आवास पर पहुंचकर दिवंगत आईपीएस को श्रद्धांजलि दी। इससे पूर्व कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता विपक्ष राहुल गांधी, भीम आर्मी सुप्रीमो चंद्रशेखर रावण और प्रियंका गांधी भी एक हैंडल पर पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनाएं जता चुके हैं। वही सत्ता पक्ष की ओर से मुख्यमंत्री सहित कैबिनेट मंत्री कृष्ण पवार, अनिल विज, विपुल गोयल ,कृष्ण बेदी के अलावा ब्यूरोक्रेसी की ओर से मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, गृह सचिव सुमित मिश्रा, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ राजशेखर वुदुरू, सहित तमाम आलाधिकारी पहुंचे रहे हैं।
कांग्रेस किसी के घर की प्रॉपर्टी नहीं बिरेंद्र सिंह
पूर्व केंद्रीय मंत्री बिरेंद्र सिंह ने पार्टी में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि जिसमें दिग्गज नेत्री कुमारी शैलजा सहित अन्य प्रदेश के बड़े नेता भी मौजूद थे। कांग्रेस पार्टी किसी के घर की प्रॉपर्टी नहीं है। इसलिए हम सभी को एक होकर कांग्रेस को मजबूत करना चाहिए। अगर मैं बिरेंद्र सिंह भी कहूं कि आप मेरी तरफ आ जाओ। आपने तब भी नहीं आना बल्कि पार्टी को मजबूत करना है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में विधानसभा चुनाव के 11 महीने बीत जाने के बाद कांग्रेस आला कमान द्वारा प्रदेश में नया प्रदेश अध्यक्ष और सीएलपी लीडर चुना है।
हमने जिसका हाथ थामा वही मुख्यमंत्री की कुर्सी पर पहुंचा: कुलदीप शर्मा
हिसार लोकसभा से पूर्व सांसद बिरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह द्वारा निकाली जा रही सद्भावना यात्रा को कांग्रेसियों का भरपूर साथ मिल रहा है। जिसमें कांग्रेस के बड़े नेता पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा भी शामिल हुए। जहां उन्होंने बृजेंद्र सिंह साथ देने की अपील कार्यकर्ताओं से की। वहीं उन्होंने बृजेंद्र सिंह सीख देते हुए यह भी कहा कि राजनीति में कुछ लोग हाथ मिलाते हैं है लेकिन दिल नहीं मिलाते। परंतु राजनीति में यह भी जरूरी है बेशक आपका दिल मिले या ना मिले लेकिन हाथ जरूर मिले। आपसे मैं एक बात कहना चाहूंगा कि आप हाथ मिलाने वाले नही दिल मिलाने वाले नेता साबित हो। उन्होंने कहा कि उनके परिवार द्वारा जिनका विश्वास दिया गया इतिहास गवाह है वह सीएम की कुर्सी तक पहुंचा है।
इनेलो की रोहतक रैली पर दीपेंद्र का कटाक्ष
इनेलो सुप्रीमो अभय चौटाला द्वारा रोहतक रैली में कांग्रेस को उखाड़ फेंकने की बात कही गई थी। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में सरकार भाजपा की है। जबकि हमने तो रोहतक से पहले ही बीजेपी को उखाड़ रखा है वहां एक भी सीट नहीं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से अभय उनका और उनके पिता भूपेंद्र हुड्डा का नाम लेता है ऐसे में अगर वह इतना भगवान का नाम लेता तो उनका भला होता।
अस्पतालों में मुफ्त प्लेटलेट्स की सुविधा
हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि हरियाणा के लोगों के लिए राज्य के सरकारी अस्पतालों में मुफ्त प्लेटलेट्स (सिंगल डोनर प्लेटलेट्स ) की सुविधा उपलब्ध है और जरूरत पड़ने पर सरकार निजी ब्लड बैंक से भी मुहैया करवाएगी। प्रदेश में डेंगू की स्थिति नियंत्रण में है , सरकार लगातार निगरानी कर रही है। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने चंडीगढ़ में अपने सरकारी आवास पर मीडिया से रुबरु हो बताया कि प्रदेश में अब तक डेंगू की जांच के लिए 65,707 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें 1041 मामलों की पुष्टि हुई है। डेंगू से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि डेंगू की जांच के लिए लगातार परीक्षण किए जा रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में फ्री जांच की जा रही है जबकि प्राइवेट अस्पतालों के लिए भी मात्र 600 रूपये की फीस निर्धारित की गई है। ब्लॉक स्तर पर (CHC/PHC) भी ब्लड सैंपलिंग शुरू की हुई है। इसके लिए 27 टेस्टिंग लैब्स सक्रिय हैं। किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए सरकारी अस्पतालों में 255 वार्ड और 1091 बेड डेंगू रोगियों के लिए आरक्षित किए गए हैं।उन्होंने बताया कि डेंगू फैलने के मौसम को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक 3.17 करोड़ घरों का सर्वेक्षण किया गया, जिनमें से 1.73 लाख घरों में डेंगू का लारवा मिला और तुरंत उसको नष्ट कर दिया गया।
लिंगानुपात नियंत्रित करने से संबंधित गठित "स्पेशल टास्क फोर्स"
हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रदेश की स्लम बस्तियों और वंचित क्षेत्रों में पंजीकरण से छूटे हुए बच्चों के जन्म-पंजीकरण के लिए एक विशेष अभियान शुरू करें। सिविल सर्जन इन क्षेत्रों का दौरा करेंगे और व्यक्तिगत रूप से गतिविधियों की निगरानी करेंगे। साथ ही, उन्होंने उन जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को भी सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी जिनके जिले में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में कम लिंगानुपात आया है।स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने लिंगानुपात को नियंत्रित करने से संबंधित गठित "स्पेशल टास्क फोर्स" की आज की बैठक की अध्यक्षता की।उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्लम एरिया तथा अन्य पिछड़े क्षेत्रों में सभी बच्चों का जन्म पंजीकरण नहीं हो रहा है, इसलिए इन क्षेत्रों के लिए जन्म पंजीकरण हेतु विशेष अभियान चलाया जाए। उन्होंने अभियान की निगरानी के लिए सभी सिविल सर्जन की ड्यूटी भी लगाने के भी निर्देश दिए, वे समय-समय पर औचक निरीक्षण करके जन्म पंजीकरण से संबंधित गतिविधियों की निगरानी करेंगे।
प्रस्तुति:चंद्र शेखर धरणी