हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने दिया इस्तीफा, आज ही हो सकता है नई सरकार का शपथग्रहण
BREAKING
उत्तराखंड में बादल फटा, भीषण सैलाब; SDRF की टीम रवाना की गई, लोगों को सेफ रेस्क्यू करने का प्रयास, मानसून सीजन बना आफत चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने दिया इस्तीफा, आज ही हो सकता है नई सरकार का शपथग्रहण

Haryana Politics Live Updates

Haryana Politics Live Updates

haryana political crisis live update:  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राजभवन में जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौप दिया। इसके साथ ही हरियाणा की पूरी कैबिनेट ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इसके बाद नए सिरे से मंत्रिमंडल का गठन होगा। करीब 12:30 बजे हरियाणा राजभवन में बीजेपी के तमाम विधायक जाएंगे। वहीं दोपहर 1 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा।

हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी का गठबंधन टूट गया है। दोपहर बाद करीब 1:00 बजे हरियाणा राजभवन में बीजेपी के तमाम विधायक पहुंचेंगे। गठबंधन के टूटने के बाद हरियाणा में बीजेपी की निर्दलीयों के समर्थन से सरकार बनेगी। भाजपा विधायकों के अलावा सरकार समर्थित निर्दलीय विधायक भी राजभवन पहुंचेंगे।

जानकारी के अनुसार, हरियाणा राजभवन में अंदर बने कॉन्फ्रेंस रूम में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी की गई है। अर्जुन मुंडा और तरुण चुग ऑब्जर्वर बनाए गए दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नायाब सिंह सैनी चंड़ीगढ़ पहुंचे। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल कुछ ही देर में हरियाणा निवास पहुंचेंगे। हरियाणा निवास में कुछ देर में भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू होगी। भाजपा विधायक दल की बैठक में सरकार को समर्थन देने वाले तमाम निर्दलीय विधायक मौजूद रहेंगे। अर्जुन मुंडा और तरुण चुग ऑब्जर्वर बनाए गए दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए है।

निर्दलीय विधायक रणधीर सिंह ने दिया बड़ा बयान

निर्दलीय विधायक रणधीर सिंह गोलन मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने कहा कि बीजेपी जेपी गठबंधन टूट रहा है। यह मुझे आभास हुआ है। रणधीर सिंह गोलन ने इशारों ही इशारों में गठबंधन टूटने की खबर पर मुहर लगाई। उन्होंने बताया मुख्यमंत्री ने कहा है गठबंधन पर पार्टी का नेतृत्व फैसला करेगा उसके बाद आगे की रणनीति बनेगी। रणधीर गोलन ने कहा कि मेरा सरकार को समर्थन है।

यह पढ़ें:

हरियाणा में टूटा भाजपा जजपा गठबंधन ,राज भवन पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल

लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में सियासी भूचाल, भाजपा-जजपा गठबंधन टूटा

Haryana: 41 इंस्पेक्टरों का डीएसपी पद पर हुआ प्रमोशन, गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने जारी किए आदेश