Haryana CM Viral Video| हरियाणा CM ने बदला भेष, मेला देखने पहुंचे; मनोहर लाल ने गमछे से चेहरे को कवर रखा, भीड़ में बिना सिक्योरिटी घूमे
BREAKING
मान सरकार की पहल से किसानों में खुशी की लहर, दशकों बाद खेतों में पहुंचा नहरी पानी! सिंचाई बदलाव का रिकॉर्ड-तोड़ असर आया नज़र साउथ कोरिया का यह कमाल सिस्टम मोहाली में भी होगा! देखिए CM भगवंत मान ने वीडियो जारी कर क्या बताया? नौजवानों के लिए खास फ्लाइट पकड़ रहे शख्स की अचानक मौत; एयरपोर्ट पर एकदम से गिरा और फिर उठा ही नहीं, एक पल में ही थम गया जिंदगी का सफर फूट-फूटकर रोने लगे सलमान खान; बंद ही नहीं हो रहे थे आंखों से आंसू, इस हालत में पहले कभी नहीं देखा होगा, धर्मेंद्र को याद कर फफके युद्ध! थाईलैंड ने कंबोडिया पर किया हवाई हमला; ट्रंप के कराए सीजफायर समझौते का क्या? दोनों देशों के बीच पहले भी जंग हो चुकी

हरियाणा CM ने बदला भेष, मेला देखने पहुंचे; मनोहर लाल ने गमछे से चेहरे को कवर रखा, भीड़ में बिना सिक्योरिटी बिंदास घूमे, VIDEO वायरल

Haryana CM Manohar Lal at Fair Viral Video Update

Haryana CM Manohar Lal at Fair Viral Video Update

Haryana CM Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि, यह वीडियो हरियाणा के सीएम मनोहर लाल का है। बताया जा रहा है कि, सीएम मनोहर लाल खुद का भेष बदलकर दशहरा के मेले में पहुंचे। दावे के अनुसार वीडियो में देखा जा सकता है कि, सीएम ने टोपी लगा रखी है और मास्क व गमछे से चेहरे को कवर कर रखा है। वहीं सीएम मेले की भीड़ में बिना सिक्योरिटी बिंदास घूम रहे हैं। भीड़ के बीच चलते-फिरते कहीं भी खड़े हो जाते हैं और मोबाइल चलाने लगते हैं। सीएम के हाथों में पॉपकॉर्न का पैकेट भी देखा जा रहा है। दावे के अनुसार, यह वीडियो देखकर लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है कि सीएम मनोहर लाल बिना ताम-झाम के एक आम आदमी की तरह घूम रहे हैं।

सीएम मनोहर लाल का वायरल वीडियो देखिए


आपको बता दें कि, हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक है और ऐसे में बीजेपी फिर से सत्ता में काबिज होना चाहती है। जहां इसी के चलते इन दिनों सीएम मनोहर लाल को जनता के बीच काफी ज्यादा सक्रिय होते हुए देखा जा रहा है। अभी हाल ही में सीएम ने आम नागरिकों के साथ हरियाणा रोडवेज़ की बस में यात्रा की थी। वे करनाल से चंडीगढ़ आते हुए बस में सवार हुए और टिकट लेकर यात्रियों के साथ अंबाला कैंट तक सफर किया। उन्होंने बस में सफ़र कर रहे यात्रियों से भी बात की और उनके अनुभवों को जाना।