यूक्रेन में गोली लगने से घायल हरजोत पहुंचे दिल्ली, अब आर्मी अस्पताल में हो रहा इलाज

यूक्रेन में गोली लगने से घायल हरजोत पहुंचे दिल्ली, अब आर्मी अस्पताल में हो रहा इलाज

यूक्रेन में गोली लगने से घायल हरजोत पहुंचे दिल्ली

यूक्रेन में गोली लगने से घायल हरजोत पहुंचे दिल्ली, अब आर्मी अस्पताल में हो रहा इलाज

भारतीय छात्रों को यूक्रेन (Ukraine) से वापस लाने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) के तहत सोमवार शाम करीब 200 छात्र पोलैंड से वापस आए गए हैं. एयरफोर्स का C70 ग्लोबमास्टर हिंडन एयरबेस पहुंचा. इस विमान में कीव में गोली लगने से घायल हुए हरजोत सिंह को भी वापस लाया गया है. बता दें कि गोली लगने से घायल हुए भारतीय हरजोत सिंह समेत अन्य भारतीय पोलैंड से हिंडन एयरबेस पहुंच चुके हैं. केंद्रीय मंत्री वीके सिंह (Cabinet Minister VK Singh) ने बताया कि कीव के विन्निसा एयरपोर्ट पर हमला किया गया था. इसकी वजह से काफी जाम लग गया था. उन्होंने बताया कि काफी कोशिशों के बाद यूक्रेन एंबेसी ने हरजोत सिंह को वहां से बाहर निकाला.

वीके सिंह के मुताबिक करीब 4.30 बजे वह एयरपोर्ट पहुंच गए थे. हरजोत सिंह की हालत अब ठीक है. इलाज के लिए उन्हें रिसर्च और रेफरल अस्पताल भेजा गया है.बता दें कि केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने रविवार को जानकारी दी थी कि कीव में गोली लगने से घायल हुए हरजोत को सोमवार को भारत लाया जाएगा. गोली चलने के दौरान हुई भागदौड़ में उनका पासपोर्ट भी कहीं खो गया था. अब वह वतन वापस लौट चुके हैं. इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के मुताबिक भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे 1,314 भारतीयों को आज वापस लाया गया है. हरजोत सिंह को पौलेंड से वापस लेकर आई ये आखिरी फ्लाइट थी. खबर के मुताबिक अब तक 17,400 से ज्यादा भारतीय यूक्रेन से वापस लाए जा चुके हैं. मंत्रालय के मुताबिक 73 विशेष विमानों से 15,206 लोगों को यूक्रेन से वापस लाया जा चुका है.

यूक्रेन में चलाए जा रहे ऑपरेशन गंगा के तहत 10 फ्लाइट्स से 2056 यात्रियों को भारत वापस लाया जा चुका है. मंगलवार को सुसेवा से 2 और विशेष विमान चलाए जाने की उम्मीद जताई जा रही है. उम्मीद है कि इन फ्लाइट्स के जरिए 400 से ज्यादा लोग घर वापसी करेंगे. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक बुडापेस्ट से सभी भारतीय छात्रों को वापस लाया जा चुका है. केंद्रीय मंत्री के मुताबिक 1मार्च को पहुंचा एयरक्राफ्ट रविवार रात दिल्ली वापस लौट चुका है. उन्होंने बताया कि ये 13वीं फ्लाइट थी, जो भारतीयों को लेकर वतन वापस लौटी. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के मुताबिक यूक्रेन से अब तक 76 फ्लाइट्स के जरिए 15,920 छात्रों को वापस लाया गया है.