Hanuman ji

हनुमान जी के भक्त करते हैं बड़ा मंगल का व्रत, देखें क्या है खास

Hanuman10

Hanuman ji

20 मई को दूसरा बड़ा मंगलवार है, ज्येष्ठ माह में आने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल के नाम से जाना जाता है। इस बार ज्येष्ठ माह में पांच बड़े मंगल पड़ रहे हैं। बड़े मंगल को व्रत रखकर हनुमान जी की पूजा अर्चना करनी चाहिए। इस दिन पूजा करने से हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

    13 मई से ज्येष्ठ माह के साथ-साथ बड़े मंगल की भी शुरुआत हो चुकी है। इस बार ज्येष्ठ माह में 5 बड़े मंगल पड़ेंगे। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी माह में मंगलवार के दिन हनुमान जी भगवान श्रीराम से मिले थे। ऐसे में आप इस दिन पर पूजा के दौरान ये काम करके हनुमान जी के साथ-साथ राम जी की कृपा के पात्र भी बन सकते हैं। कलयुग में बजरंगबली एकमात्र ऐसे देव हैं, जो शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं। संकटमोचन की कृपा जिस पर हो जाती है, उसके सभी संकटों का हरण हो जाता है और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। ज्येष्ठ माह के बड़े मंगलवार पर हनुमान जी को जो व्यक्ति लाल चंदन, लाल फूल, लाल वस्त्र चढ़ाता है, वह उनका प्रिय बन जाता है।

    किसी काम के पूरा होने में संशय हो तो मंगलवार को घर से निकलते वक्त लाल रंग से लिखी हुई दो हनुमान चालीसा अपने साथ लेकर जाएं। पहली को अपने पास रखें और दूसरी रास्ते में पडऩे वाले किसी भी राम मंदिर में रख दें। इस उपाय से आपके मार्ग में आने वाली सभी बाधाएं नष्ट होंगी और बिगड़े काम बनेंगे।

ज्येष्ठ माह में बड़ा मंगल की तारीखें
पहला बड़ा मंगल - 13 मई 2025
दूसरा बड़ा मंगल - 20 मई 2025
तीसरा बड़ा मंगल - 27 मई 2025
चौथा बड़ा मंगल - 3 जून 2025
पांचवां बड़ा मंगल- 10 जून 

बड़ा मंगल पर ऐसे करें पूजा, मिलेगा लाभ
बड़े मंगल को व्रत रखकर हनुमान जी की पूजा अर्चना करनी चाहिए। हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का भी पाठ करना लाभकारी होता है। इसके बाद स्नान करके हनुमान जी को रोली चंदन का तिलक लगाएं। हनुमान जी को लाल वस्त्र से अत्यधिक प्रेम है इसलिए बड़े मंगल के दिन लाल वस्त्र का दान करने पर पर विशेष फल प्राप्त होता है।  धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बड़े मंगल के विशेष दिन पर हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने से साधक को जीवन में अच्छे परिणाम मिलने लगते हैं। ऐसे में यदि आप भी बड़ा मंगल के दिन हनुमान जी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए पूजा के दौरान इन खास चीजों का पाठ जरूर करें, इससे सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है।

हनुमान जी को चढ़ाएं चोला
सिंदूर में चमेली का तेल और गाय का शुद्ध देसी घी मिलाने से जो लेप बनता है, उसे चोला कहते हैं। इस सिंदूरी चोले को ही भगवान को लेपा जाता है। चोला चढ़ाने के लिए चमेली के तेल का ही उपयोग करें। चोला चढ़ाते समय एक दीपक हनुमानजी के सामने जलाकर रखें। दीपक में भी चमेली के तेल का ही उपयोग करें। चोला चढ़ाने से पहले प्रतिमा को स्नान करवाएं, देसी घी लगाकर उस पर सिंदूर का चोला चढ़ा दें। चोला कभी भी एक या दो नहीं चढ़ाया जाता। चोला चढ़ाने के पहले संकल्प करना चाहिए 5,11, 21, 51 या फिर 101 चोला चढ़ाना चाहिए। भगवान को सबसे पहले बाएं पैर में चोला चढ़ाएं। चोला हमेशा पैर से सिर की ओर चढ़ाना चाहिए कभी भी चोला सिर से पैर की ओर न चढ़ाएं। चोला चढ़ाने के बाद हनुमान जी को साफ वस्त्र और जनेऊ पहनाएं रेशम का लाल धागा अर्पित करके उसे गले में धारण करें लाभकारी होगा। 

बड़ा मंगल व्रत से आती है सुख-समृद्धि

हनुमान चालीसा का पाठ रोजाना खासकर मंगलवार और शनिवार के दिन करना बहुत ही शुभ माना जाता है। इससे हनुमान जी जल्दी प्रसन्न होते हैं। ऐसे में आप बड़े मंगलवार के दिन बजरंगबली की पूजा के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें। इससे आपको शुभ परिणाम देखने को मिल सकते हैं।

बड़ा मंगल व्रत से मिलेगा बजरंग बली का आर्शीवाद

बड़े मंगल के दिन पूजा स्थान पर हनुमान जी का चित्र या मूर्ति स्थापित करें। इसके बाद उन्हें लाल रंग के फूल, लाल वस्त्र, सिंदूर और चमेली का तेल आदि अर्पित करें। इसके बाद सुंदरकांड का पाठ करें और अंत में हनुमान जी की आरती करें। इससे साधक को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है।

हनुमान जी की कृपा प्राप्ति के लिए बजरंग बाण का पाठ करना भी बेहद लाभकारी माना जाता है। ऐसे में बड़े मंगल की पूजा में बजरंग बाण का पाठ जरूर करना चाहिए। हनुमान जी के पूजन के बाद जरूरतमंदों को लाल वस्त्र, मसूर की दाल, गुड़ आदि का दान करें। ऐसा करने से आपको जीवन में आ रहे सभी प्रकार के कष्ट दूर हो सकते हैं।

बड़े मंगल के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि कर लें। इसके बाद चमेली के फूल लेकर उनकी माला बनाएं और हनुमान मंदिर जाकर अर्पित करें। इसके साथ ही हनुमान जी का ध्यान करते हुए धूपबत्ती जलाएं और सुख-समृद्धि की कामना करें। बड़े मंगल के दिन ये काम करने से आपके जीवन में खुशियां बनी रहती हैं।

बड़ा मंगल व्रत पर अर्पित करें ये चीजें, मिलेगा लाभ

शास्त्रों के अनुसार अगर आपको कई प्रयासों के बाद भी नौकरी या व्यापार में समस्या बनी हुई है, तो इसके लिए बड़े मंगल पर हनुमानजी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करें। साथ ही हनुमान जी को पान का बीड़ा और बेसन या बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं। ऐसा करने से साधक को करियर में आ रही परेशानी से मुक्ति मिल सकती है।

बड़ा मंगल के दिन करें ये उपाय, मिलेगा लाभ 

पंडितों के अनुसार गेंहू के आटे और लाल गुड़ से बने भोज्य पदार्थों का भोग लगाएं, आप पर पवनपुत्र की कृपा बरसेगी। हनुमान जी के चरणों पर लगे सिंदूर को मस्तक पर तिलक करने से शारीरिक ऊर्जा और कार्यक्षमता बढ़ती है। शत्रुओं को परास्त करने के लिए मंगलवार को पंचमुखी हनुमान जी के मंदिर अथवा उनके चित्रपट के सामने गुग्गुल (गुगल) की धूप लगा कर इस मंत्र का जाप करें-

पूर्व कपि मुखाय पंचमुख हनुमते टं टं टं टं सकल शत्रु संहारणाय स्वाहा।

यह भी पढ़ें:

गुरुवार को भगवान श्री हरी विष्णु की पूजा करने से इच्छित फल की होती है प्राप्ति, देखें क्या है खास

भगवान शिव को समर्पित है बिहार का अशोक धाम फेमस मंदिर, दर्शन मात्र से पूरी होती हैं भक्तों की मुराद