चेहरे का ग्लो बढ़ाने के लिए फायदेमंद है हलासन, जानें इन्हें करने का सही तरीका
BREAKING
CCTV फुटेज गायब, फोन फॉर्मेट... स्वाती मालीवाल मारपीट केस में दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को क्या-क्या बताया, बिभव 5 दिन की रिमांड पर खौफनाक! दोबारा प्रेग्नेंट होने पर युवती ने बॉयफ्रेंड का लिंग काटा; बंधक बनाकर क्रूरता दिखाई, वो तड़पता-चिल्लता रहा, फिर चाकू से गोद डाला अब पतंजलि की सोन पापड़ी जांच में फेल; खाद्य सुरक्षा विभाग ने सैंपल भरा था, कोर्ट ने 3 लोगों को जेल की सजा सुनाई, जुर्माना भी दिल्ली के इन रास्तों पर आज जाने से बचें; CM केजरीवाल के BJP मुख्यालय जाने के चलते दिल्ली पुलिस ने किया अलर्ट, पढ़िए एडवाइजरी आईसीआईसीआई बैंक को जन्म देने वाले दिग्गज बैंकर नारायणन वघुल ने ली अंतिम सांस

चेहरे का ग्लो बढ़ाने के लिए फायदेमंद है हलासन, जानें इन्हें करने का सही तरीका

चेहरे का ग्लो बढ़ाने के लिए फायदेमंद है हलासन

चेहरे का ग्लो बढ़ाने के लिए फायदेमंद है हलासन, जानें इन्हें करने का सही तरीका

नई दिल्ली। हलासन एक ऐसा आसन है जिसके रोजाना अभ्यास से आप सिर से लेकर पैर तक की कई समस्याओं को दूर कर सकते हैं। मतलब इस आसन को करने से शरीर का हर एक अंग मजबूत और टोन्ड होता है। यह आसन शरीर को लचीला, पतला और हेल्दी बनाता है। हलासन उन लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदे है जिनकी फिजिकल एक्टिविटी न के बराबर है या जो दिनभर बैठकर काम करते हैं। आइए जानते हैं इसके अन्य फायदे।

1. मोटापा कम करने में फायदेमंद

वजन ज्यादा हैं और पेट की चर्बी भी लगातार बढ़ रही हैं तो हलासन का अभ्यास शुरू कर दें। जिससे पेट की अतिरिक्त चर्बी तेजी से कम होने लगती है। इस आसन को लगाने के बाद कुछ सेकेंड इसमें बने रहे तभी इसके ज्यादा फायदे मिलेंगे। 

2. कमर दर्द होता है दूर

ऑफिस या घर में लगातार 8 से 10 घंटे बैठकर काम करते हैं? जिसकी वजह से कमर में दर्द रहता हैं तो आपके लिए हलासन से बढ़िया कोई दूसरा आसान हो ही नहीं सकता। लगातार इसके अभ्यास से कमर के दर्द से हमेशा के लिए छुटकारा मिल सकता है। 

3. पाचन तंत्र होता है मजबूत

इस आसन के नियमित अभ्यास से पाचन तंत्र भी मजबूत होता हैं। हेल्दी रहने के लिए पाचन शक्ति का मजबूत होना जरूरी है जिससे भोजन अच्छी तरह से पच जाता है और भोजन से मिलने वाले पोषक तत्व शरीर में आसानी से एब्जॉर्ब हो जाते हैं। 

4. पेट की परेशानियां होती हैं दूर

गैस, एसिडिटी, अपच व कब्ज से परेशान लोगों को लिए हलासन किसी वरदान से कम नहीं। हलासन से पेट की मांसपेशियों पर खिंचाव पड़ता हैं जिससे वो मजबूत होती हैं और पेट से जुड़ी परेशानियां दूर होने लगती हैं।

5. बढ़ता है चेहरे का ग्लो

हलासन करने के दौरान रक्त का बहाव चेहरे की तरफ ज्यादा होता हैं जिससे चेहरे तक ब्लड का सर्कुलेशन अच्छी तरह होता है और चेहरे का ग्लो बढ़ता है, चेहरे की स्किन टाइट रहती हैं, झुर्रियों की समस्या दूर रहती है व नेचुरल ग्लो नजर आता है।