हादसे में दादा दादी ने खोया मासूम पोता

हादसे में दादा दादी ने खोया मासूम पोता

Road Accident in Panchkula

Road Accident in Panchkula

सत्संग सुनकर घर लौटे समय नगर निगम दफ्तर के सामने रांग साइड से आई कार ने एक्टिवा को टक्कर मार कर रौंदा

अर्थ प्रकाश संवाददाता
पंचकूला। Road Accident in Panchkula: 
पंचकूला में रांग साइड से आ रही कार की टक्कर में दादा दादी ने अपने मासूम पोते को सदा के लिए खो दिया है। सेक्टर 14 में नगर निगम दफ्तर के बाहर शनिवार को हुए इस सड़क हादसे में दादा, दादी व एक पोते की जान बच गई जबकि दूसरे पोते की जान चली गई। सेक्टर 9 में सत्संग सुनने के बाद कैलाश नाथ पत्नी गुलेचा देवी और 2 पोतों अयांश और आरव के साथ एक्टिवा पर सेक्टर 14 से रामगढ़ लौट रहे थे। नगर निगम दफ्तर के नजदीक सर्विस रोड पर पहुंचे तो अचानक सामने रांग साइड से आई कार ने एक्टिवा को टक्कर मार दी। बैलेंस बिगड़ते ही एक्टिवा स्पीड में सड़क पर पलट गया, जिसमें दादा दादी और पोते को काफी चोटे आई हैं। तीनों को इलाज के लिए पीजीआई रेफर कर दिया। मृतक बच्चे का नाम अयांश है। बच्चे के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर जांच शुरू कर दी। 

रामगढ़ निवासी कैलाश नाथ ने बताया कि वह हरियाणा वेयर हाउसिंग डिपार्मेंट में पीयून हैं और इस महीने रिटायर हो रहे हैं। रविवार को वह रामगढ़ से पंचकूला आए थे। वह सेक्टर 9 में सत्संग भवन में सत्संग सुनकर सेक्टर 14 में जानकार के घर गए थे। वहां से एक्टिवा पर रामगढ़ लौट रहे थे। इस दौरान नगर निगम दफ्तर के सामने एक चंडीगढ़ नंबर की कार रांग साइड से आई और एक्टिवा को टक्कर मार दी। सभी सड़क पर गिर कर जख्मी हो गए। कैलाश नाथ ने बताया हादसा होते ही लोगों ने उन्हें उठाया और सेक्टर 6 के अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया। लोगों ने मौके पर ही आरोपी चालक को पुलिस के आने तक पकड़े रखा। सेक्टर 14 थाना पुलिस ने ओमनी कार के चालक को गिरफ्तार कर एफआईआर दर्ज की और गाड़ी कब्जे में लेकर तफ्तीश शुरू कर दी।

यह पढ़ें:

कांग्रेस सरकार आने पर फरीदाबाद में लग रहे 5 टोल खत्म करेंगे, पलवल और गुड़गाँव तक मेट्रो को ले जाएंगे – भूपेन्द्र हुड्डा

फरीदाबाद से अयोध्या भगवान श्री राम मन्दिर दर्शन के लिए बस सेवा का हुआ शुभारंभ*:- मूलचंद शर्मा

नहीं रहे सीनियर पत्रकार हरजीत सिंह जग्गी