मान सरकार किसी को भी किसानों का शोषण करने की इजाज़त नहीं देगी : गुरमीत सिंह खुड्डियां

मान सरकार किसी को भी किसानों का शोषण करने की इजाज़त नहीं देगी : गुरमीत सिंह खुड्डियां

Gurmeet Singh Khuddiyan

Gurmeet Singh Khuddiyan

गन्ना काश्तकारों के बकाए की अदायगी करने के लिए डीसी कपूरथला को गोल्डन संधर मिल फगवाड़ा की जायदादों की पहचान करने और अटेच करने के निर्देश
डीसी संगरूर को गन्ना काश्तकारों के बकाए की अदायगी समयबद्ध ढंग से यकीनी बनाने के लिए कहा

चंडीगढ़, 23 अगस्तः Gurmeet Singh Khuddiyan: पंजाब के कृषि और किसान कल्याण मंत्री स. गुरमीत सिंह खुड्डियां ने संगरूर और कपूरथला जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को हिदायतें जारी की हैं कि उनके जिलों में पड़ती प्राईवेट चीनी मिलों की तरफ से गन्ने की फ़सल के सभी बकायों की किसानों को जल्दी से जल्दी अदायगी यकीनी बनाने के लिए तुरंत कार्रवाई की जाये। 

स. गुरमीत सिंह खुड्डियां ने विशेष मुख्य सचिव कृषि श्री के. ए. पी. सिन्हा के साथ यहाँ अपने दफ़्तर में मीटिंगों के दौरान मालवा और दोआबा क्षेत्र के गन्ना काश्तकारों की मुश्किलें सुनी। 

दोआबा क्षेत्र के गन्ना काश्तकारों की तरफ से सांझा की गई मुश्किलों के जवाब में स. खुड्डियां ने डिप्टी कमिश्नर कपूरथला कैप्टन करनैल सिंह को हिदायत की कि गोल्डन संधर मिल्लज़ लिमटिड फगवाड़ा के डिफालटर मालिक की सभी जायदादों की शिनाखत करके अटेच किया जाये जिससे डिफालटर रहने की सूरत में उक्त सम्पत्तियों को बेचकर किसानों के गन्ने के बकाए की अदायगी की जा सके। 

इससे पहले मालवा क्षेत्र के गन्ना किसानों के साथ मीटिंग के दौरान कृषि मंत्री ने डिप्टी कमिश्नर संगरूर श्री जतिन्दर जोरवाल को हिदायत की कि भगवानपुरा शुगर मिल लिमटिड, धूरी से किसानों के कुल बकाए में से कम से कम 1 करोड़ रुपए की अदायगी तुरंत यकीनी बनाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएँ। उन्होंने डिप्टी कमिश्नर को यह भी यकीनी बनाने के लिए कहा कि इन किसानों के रहते सभी बकाए भी समयबद्ध ढंग से निपटाये जाएँ। 

यह दोहराते हुए कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के किसानों का शोषण नहीं होने देगी स. खुड्डियां ने दोनों जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को कहा कि वह इन दोनों मामलों में सख़्त कार्यवाही करके दूसरों के लिए मिसाल कायम करें।

यह पढ़ें:

पंजाब के लुधियाना में बड़ा हादसा; सरकारी स्कूल की छत गिरी, कई Teachers दबे, शिक्षा मंत्री बैंस ने अधिकारियों को जारी किए ये निर्देश

मिनिस्टरज़ फ़्लाइंग स्क्वाड ने 20 लीटर डीज़ल चोरी करने वाले ड्राइवर सहित सवारियों से पैसे लेकर टिकटें न देने वाला कंडक्टर पकड़ा

जैंडर आधारित बजट लिंग असमानता को दूर करने के लिए पंजाब सरकार का पृथक प्रयास: बलजीत कौर