Gorakhpur Constable Reel Viral| पुलिसवाले ने वर्दी में बनाई रील, बाइक पर स्टंट करते हुए बन रहा था हीरो, SSP ने दी सजा
BREAKING
'हिंदू लड़कियां नंगे होकर पैसा कमाएंगी...' अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद के बाद अब साध्वी ऋतंभरा के वीडियो पर विवाद, यहां पूरा बयान सुनिए उपराष्ट्रपति के चुनाव की घोषणा; इलेक्शन कमीशन ने जारी किया पूरा शेड्यूल, इस तारीख को वोटिंग, देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन? CM नीतीश कुमार का एक और बड़ा ऐलान; बिहार में शिक्षा विभाग के इन कर्मियों का मानदेय दोगुना किया, चुनाव से पहले फैसला सस्ता हुआ LPG सिलेंडर; आज 1 अगस्त से घट गई इतनी कीमत, जानिए इस राहत के बाद अब जेब से कितने रुपये खर्च करने होंगे ट्रंप ने बदला अपना फैसला; भारत पर 25% टैरिफ 7 दिन टाला, आज 1 अगस्त से लागू होना था, पाकिस्तान पर 19% टैरिफ लगाया

आज नहीं तो कल मरना है, क्या डरना... पुलिसवाले ने वर्दी में बनाई रील, बाइक पर स्टंट करते हुए बन रहा था हीरो, अब SSP ने दी ऐसी सजा

Gorakhpur Constable Reel Viral

Gorakhpur Constable Reel Viral

Gorakhpur Constable Reel Viral: सोशल मीडिया के इस दौर में जहां आम लोगों पर रील बनाने का भूत चढ़ा हुआ है तो वहीं पुलिस भी इस लत से अछूती नहीं रह पाई है। कैसे रह जाए भाई? पुलिस भी तो एक इंसान ही है। मन कर ही जाता है अपने हुनर को दिखाने का। लेकिन इस हुनर को दिखाने के बाद पुलिसवालों को जो तोहफा मिलता है उसे वो शायद कभी नहीं भूल पाते होंगे। सस्पेंड जो कर दिया जाता है।

फिलहाल, तो अब उत्तर प्रदेश पुलिस के एक सिपाही पर गाज गिरी है। यह सिपाही सड़क पर बाइक लेकर निकला था और रील बनाने के चक्कर में स्टंटबाजी कर रहा था। सिपाही ने रील के बैकग्राउंड में किसी फिल्म का एक डायलॉग भी लगाया। डायलॉग में कहा जा रहा है कि, आज नहीं तो कल मरना है, क्या डरना... फिलहाल, सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है।

गोरखपुर का है पूरा मामला

बता दें कि, यह पूरा मामला गोरखपुर का है। जिस सिपाही ने रील बनाई वह गोरखपुर के थाना कैंट में तैनात था। बताया जाता है कि, सिपाही रील बनाने का शौक रखता है और इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करता है। यह रील भी उसने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी लेकिन इस बार शिकायत हो गई और वहीं जब सड़क पर स्टंट करते हुए सिपाही की रील वाली यह वीडियो एसएसपी ने देखी तो एक्शन ले लिया। गोरखपुर एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया।

वीडियो देखिए